रियलिटी शो 'लॉक अप' में होस्ट होंगी कंगना राणावत

  • whatsapp
  • Telegram
रियलिटी शो लॉक अप में होस्ट होंगी कंगना राणावत
X

एंटरटेनमेंट सुपर ऐप एमएक्स प्लेयर और स्ट्रीमिंग दिग्गज अल्ट बालाजी ने अपने सबसे बड़े और सबसे बेबाक रियलिटी शो 'लॉक अपः बैडएस जेल, अत्याचारी खेल' का ऐलान किया है। इस अभूतपूर्व रियलिटी शो में 16 विवादास्पद सेलिब्रिटीज को महीनों तक लॉकअप में एक साथ रखा जाएगा और उनसे उनकी सुविधाएं छीन ली जाएंगी। बॉलीवुड क्वीन कंगना राणावत इस शो की तेजतर्रार होस्ट के रूप में नजर आएंगी। लॉक अप एक दिलचस्प कैपटिव रियलिटी शो है, जिसमें सीट से बांधे रखने के लिए सारे मसाले मौजूद हैं। एक डेरिंग सेलिब्रिटी होस्ट, अनोखे टास्क, ड्रामा से भरपूर लड़ाइयां और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स, जो जेल में बचे रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे। ये सारी खूबियां मनोरंजन का एक परफेक्ट मिश्रण साबित होंगी।


एम एक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर इस शो को चौबीसों घंटे सातों दिन लाइव स्ट्रीम करेंगे, जिसमें दर्शक कंटेस्टेंट्स के साथ सीधे इंटरेक्ट कर सकेंगे। दर्शकों को यह अधिकार भी होगा कि वो अपने चुने गए कंटेस्टेंट्स को सजा या इनाम दें या फिर उनके लिए खबरी बन जाएं। इस शो का प्रीमियर 27 फरवरी से एम एक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर होगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एम एक्स मीडिया के सीईओ करण बेदी एवं कॉन्टेंट क्वीन एकता कपूर ने अपनी तरह के इस पहले फॉर्मेट के लिए होस्ट के रूप में तेजतर्रार कंगना राणावत के नाम की घोषणा की। अल्ट बालाजी ग्रुप के सीओओ जुल्फिकार खान, एमएक्स मीडिया के सीओओ निखिल गांधी, और एम एक्स प्लेयर की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड - कॉन्टेंट एक्विजिशंस, मानसी श्रीवास्तव भी मौजूद थे, जहां इस डायनामिक शो के लोगों का अनावरण किया गया। इस मौके पर क्वीन ऑफ बॉलीवुड कंगना राणावत ने कहा, ''मैं इतने अनोखे और बेहतरीन कॉन्सेप्ट के साथ ओटीटी में प्रवेश करने को लेकर बेहद उत्साहित और रोमांचित हूं। मैं बॉस लेडी एकता कपूर को धन्यवाद देती हंूं।''

Next Story
Share it