शुरुआत में डांसिंग को बडे़ लेकर सतर्क रहते थे सलमान खान - आयशा जुल्का

  • whatsapp
  • Telegram
शुरुआत में डांसिंग को बडे़ लेकर सतर्क रहते थे सलमान खान - आयशा जुल्का
X

हर दिल अजीज़ सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में 'टॉप आठ कंटेस्टेंट्स स्पेशल' एपिसोड के दौरान नब्बे के दशक की पॉपुलर अभिनेत्रियां आयशा जुल्का और मधु शाह स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगी। जहां हर कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस से 90 के दशक की इन बॉलीवुड सुंदरियों को इम्प्रेस कर दिया, वहीं मधु और आयशा के दिलचस्प खुलासों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सेट पर आयशा ने बताया कि किस तरह सलमान खान अपनी शुरुआती फिल्मों में डांसिंग को लेकर बड़े सतर्क रहते थे। असल में आयशा की डेब्यू फिल्म कुर्बान (1991) में सलमान खान अपने कोरियोग्राफर से कहते थे कि वो उन्हें कोई स्टेप्स ना दें। आयशा ने यह भी बताया कि अब उन्हें इतना अच्छा डांस करते देखकर बड़ा सुखद आश्चर्य होता है। गौरतलब है कि सारेगामापा शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।


सारेगामापा के सेट पर आयशा ने बताया, ''मुझे अब भी याद है जब मैं सलमान खान के साथ अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तब वो डांसिंग को लेकर बड़े फिक्रमंद रहते थे। हालांकि मुझे यह देखकर बड़ा आश्चर्य होता है कि अब वो इतना अच्छा डांस करते हैं और अपनी सारी स्टेप्स ध्यान में रखते हैं। उनका यह अंदाज़ देखकर मुझे लगता है कि वो पहले ड्रामा किया करते थे और वो सचमुच अच्छा डांस कर सकते हैं।''

Next Story
Share it