वेंकटेश पांडे ने की आरोही पटेल की मदद

  • whatsapp
  • Telegram
वेंकटेश पांडे ने की आरोही पटेल की मदद
X

ऐतिहासिक महाधारावाहिक काशीबाई बाजीराव बल्लाल में नन्हीं काशीबाई उर्फ आरोही पटेल सेट पर अपने को-स्टार वेंकटेश पांडे (बाजीराव) से हर दिन कुछ ना कुछ सीख रही हैं और अपने सीन्स को परफेक्ट बनाने की कोशिश कर रही हैं। आने वाले एपिसोड्स में बाजीराव के पिता बालाजी विश्वनाथ को छत्रपति शाहू महाराज से पेशवा की उपाधि मिलती है। इस ताजपोशी का जश्न मनाने और अपने योद्धाओं की उपलब्धियों, बहादुरी और वीरता की हौसला अफजाई करने के लिए बाजीराव और काशीबाई अपने लोगों के साथ पोवाड़ा नृत्य करते हैं।


वेंकटेश एक मंझे हुए डांसर हैं, जो डीआईडी लिटिल मास्टर्स में अपनी पहचान बना चुके हैं और ऐसे में उन्होंने मशहूर कोरियोग्राफर फुलवा खामकर की चैलेंजिंग कोरियोग्राफी बड़ी आसानी से कर ली। जहां फुलवा ने इस एक्ट को बेहद खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं आरोही ने कुछ स्टेप्स और एक्सप्रेशंस को अच्छी तरह से दिखाने के लिए वेंकटेश की मदद की। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं कि फाइनल शॉट के दौरान दोनों ने मिलकर एक शानदार एक्ट प्रस्तुत किया। थ्उनका यह एक्ट एक टेक में ही ओके हो गया था। मालूम हो कि काशीबाई बाजीराव बल्लाल सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it