कपिल निर्मल 'बाल शिव' में बनेंगे ताड़कासुर
टेलीविजन पर कई प्रभावशाली किरदार निभा चुके मशहूर अभिनेता कपिल निर्मल चार साल के लंबे अंतराल के बाद अब एण्डटीवी के बाल शिव में ताड़कासुर के रूप में नजर...


टेलीविजन पर कई प्रभावशाली किरदार निभा चुके मशहूर अभिनेता कपिल निर्मल चार साल के लंबे अंतराल के बाद अब एण्डटीवी के बाल शिव में ताड़कासुर के रूप में नजर...
टेलीविजन पर कई प्रभावशाली किरदार निभा चुके मशहूर अभिनेता कपिल निर्मल चार साल के लंबे अंतराल के बाद अब एण्डटीवी के बाल शिव में ताड़कासुर के रूप में नजर आयेंगे! जयपुर से ताल्लुक रखने वाले कपिल ने अपने कॅरियर की शुरूआत राजस्थानी शोज़ से की थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और दमदार शख्सियत से भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में धूम मचाई। मालूम हो कि एण्डटीवी पर 'बाल शिव' शो रात आठत्र बजे सोमवार से शुक्रवार प्रसारित है। चार साल के बाद टेलीविजन पर अपनी वापसी को लेकर उत्साहित कपिल निर्मल ने कहा, ''मैंने टेलीविजन को मिस किया है, लेकिन मैं वापसी के लिये एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट की तलाश में था। और 'बाल शिव' इसके लिये परफेक्ट था। 'बाल शिव' का कॉन्सेप्ट ही यह रोल स्वीकार करने का एकमात्र कारण है। मैंने महादेव के कई शोज देखे हैं, लेकिन बाल शिव की कहानी पहले कभी नहीं आई और यही इस शो की खास बात है। यह मेरा पहला पौराणिक शो है और मैं बहुत रोमांचित हूँ। माइथोलॉजी दूसरे जोनर्स से बहुत अलग है। इसमें किरदार का खास लुक और फील चाहिये, उसकी बॉडी लैंग्वेज, बोलचाल और डायलॉग डिलीवरी और उसके सफर का अध्ययन करके समझना। मेरे लिये पूरा अनुभव अनोखा और फायदेमंद है।''