हवाओं में है प्यार की बहार!
ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स में सितारों से सजी अवॉर्ड्स की ये शाम इस रविवार प्रसारित होने जा रही है, जहां दर्शकों को ऋषि (रोहित सुचंती) एवं लक्ष्मी (ऐश्वर्या...


ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स में सितारों से सजी अवॉर्ड्स की ये शाम इस रविवार प्रसारित होने जा रही है, जहां दर्शकों को ऋषि (रोहित सुचंती) एवं लक्ष्मी (ऐश्वर्या...
ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स में सितारों से सजी अवॉर्ड्स की ये शाम इस रविवार प्रसारित होने जा रही है, जहां दर्शकों को ऋषि (रोहित सुचंती) एवं लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे), देवराज (अविनेश रेखी) एवं क्रिशा (अंजलि तत्रारी), मीत हुड्डा (आशी सिंह) एवं मीत अहलावत (शगुन पांडे), और करण (धीरज धूपर) एवं प्रीता (श्रद्धा आर्य) जैसे अपने पसंदीदा सितारों की मनमोहक परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। 'भाग्य लक्ष्मी' के 'रिश्मी' यानी ऋषि एवं लक्ष्मी, रेड और व्हाइट रंग के परिधानों में कमाल के नजर आए, जिसमें उन्होंने 'ये मौसम की बारिश' गाने पर एक रोमांटिक परफॉर्मेंस दी।
दोनों ने मिलकर 'बाहों में चले आ' और 'भीगी भीगी रातों' में जैसे गानों पर बेहद दिलकश परफॉर्मेंस दी। इतना ही नहीं! ज़ी कुटुंब के नए सदस्य देवराज (अविनेश रेखी) एवं क्रिशा (अंजलि तत्रारी) और मीत हुड्डा (आशी सिंह) एवं मीत अहलावत (शगुन पांडे) ने भी क्रमशः 'मेरे यारा' और 'मेरे नाम तू' जैसे गानों पर बड़ी रोमांटिक परफॉर्मेंस दीं। देवराज और क्रिशा पर्पल और सफेद रंग के परिधानों में सजे बड़े प्यारे नजर आए जबकि मीत हुड्डा और मीत अहलावत ब्लैक-ऑन-ब्लैक आउटफिट में काफी दिलकश दिखाई दिए। ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स, रविवार, 13 फरवरी को शाम सात बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा।