छोटे पर्दे के कलाकारों के लिए प्यार के मायने!
प्यार को सेलिब्रेट करने का दिन वैलेंटाइंस डे के मौके पर ज़ी टीवी ने वैलेंटाइन्स डे से जुड़ीं अपनी कुछ खास यादों को साझा करते हुये बताया कि उनके लिये...


प्यार को सेलिब्रेट करने का दिन वैलेंटाइंस डे के मौके पर ज़ी टीवी ने वैलेंटाइन्स डे से जुड़ीं अपनी कुछ खास यादों को साझा करते हुये बताया कि उनके लिये...
प्यार को सेलिब्रेट करने का दिन वैलेंटाइंस डे के मौके पर ज़ी टीवी ने वैलेंटाइन्स डे से जुड़ीं अपनी कुछ खास यादों को साझा करते हुये बताया कि उनके लिये क्या है प्यार के मायने। भाग्य लक्ष्मी में मलिष्का का रोल निभा रहीं मायरा मिश्रा कहती हैं, ''मुझे लगता है कि हमें हर दिन प्यार को सेलिब्रेट करना चाहिए। मैंने इससे पहले कभी वैलेंटाइन्स डे नहीं मनाया है, इसलिए मैं अपनी जिंदगी के उस खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।'' मीत में मीत हुड्डा का रोल निभा रहीं आशी सिंह कहती हैं, ''वैलेंटाइन्स डे का मतलब सिर्फ ये नहीं कि आप जिससे प्यार करते हैं, सिर्फ उसी के साथ कुछ शेयर करें बल्कि यह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ भी शेयर करने का दिन है, जो आपकी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा रहा है।''अगर तुम ना होते में नियति का रोल निभा रहीं सिमरन कौर बताती हैं, ''मेरे लिए वैलेंटाइन्स डे साल के किसी भी दूसरे दिन की तरह है। इस दिन मैं अपने सभी फैंस के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर करना चाहती हूं।'' रिश्तों का मांझा में दीया का रोल निभा रहीं आंचल गोस्वामी कहती हैं, ''वैलेंटाइन्स डे प्यार का दिन है और ये प्यार करने और प्यार पाने का वक्त होता है। और वो कोई भी हो सकता है - आपके पैरेंट्स, फ्रेंड्स या फिर आपके भाई-बहन।
'' काशीबाई बाजीराव बल्लाळ में शिवूबाई का रोल निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव कहती हैं, ''शेक्सपीयर के शब्दों में कहें तो 'द साइट ऑफ लवर्स फीडेथ दोज़ इन लव', यानी प्यार करने वालों को देखकर आपके मन में भी खुद ब खुद प्यार पाने की हसरत जाग जाती है। मेरा सभी को यही संदेश होगा कि प्यार के एहसास का आनंद लें और एक दूसरे के साथ कुछ अच्छे पल बिताएं।'' कुंडली भाग्य में पृथ्वी का रोल निभा रहे संजय गगनानी कहते हैं, ''इस दिन मैं अपने सभी फैंस के प्रति अपने प्यार का इज़हार करना चाहूंगा, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इतना प्यार और सपोर्ट दिया है।''