अवॉर्ड्स पाकर खिल उठे सितारों के चेहरे
हर साल की तरह इस साल भी ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर उन अनगिनत एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, क्रिएटिव टीमों और टेक्नीशियनों...


हर साल की तरह इस साल भी ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर उन अनगिनत एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, क्रिएटिव टीमों और टेक्नीशियनों...
हर साल की तरह इस साल भी ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर उन अनगिनत एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, क्रिएटिव टीमों और टेक्नीशियनों के काम को सम्मानित किया गया। ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स में हर साल की तरह इस साल भी कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य ने कई टॉप अवॉर्ड्स हासिल किए, लेकिन 'भाग्य लक्ष्मी' भी पीछे नहीं था! जहां कुमकुम भाग्य ने बेस्ट शो का अवॉर्ड जीता, वहीं भाग्य लक्ष्मी को ज़ी टीवी के बेस्ट कुटुंब का अवॉर्ड दिया गया। फेवरेट मेल एवं फीमेल किरदारों के लिए भी कई दावेदार थे, लेकिन कुंडली भाग्य की सबकी चहेती जोड़ी क्रमशः करण (धीरज धूपर) और प्रीता (श्रद्धा आर्य) को इन ट्रॉफीज़ से नवाज़ा गया।
बेस्ट जोड़ी अवॉर्ड के लिए एक बार फिर करण (धीरज धूपर) और प्रीता (श्रद्धा आर्य) ने यह अवॉर्ड जीतकर बाजी मार ली! कुमकुम भाग्य के अभि (शबीर अहलुवालिया) और प्रज्ञा (सृति झा) को प्रतिष्ठित ज़ी की शान अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट नई जोड़ी का अवॉर्ड ज़ी टीवी के शो मीत के मीत अहलावत (शगुन पांडे) और मीत हुड्डा (आशी सिंह) को दिया गया। इसी तरह बेस्ट मां का अवॉर्ड कुंडली भाग्य की सरला मां (सुप्रिया शुक्ला) को मिला। बेस्ट बेटा अवॉर्ड के लिए भाग्य लक्ष्मी के ऋषि (रोहित सुचंती) और अगर तुम ना होते के अभिमन्यु (हिमांशु सोनी) के बीच टाई हो गया। बेस्ट बहू का अवॉर्ड भाग्य लक्ष्मी की लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) को दिया गया, जबकि बेस्ट बेटी अवॉर्ड के लिए मीत की मीत हुड्डा (आशी सिंह) को सम्मानित किया गया। बेस्ट खलनायक का खिताब मीत की मानुषी (शरीन खंडूजा) ने सिरमौर किया। इसी तरह नए कलाकार आयुष (अमन गांधी) और शालू (मुनीरा कुदरती) ने क्रमशः बेस्ट भाई एवं बेस्ट बहन श्रेणी में अवॉर्ड्स जीते। सारेगामापा 2021 को बेस्ट नॉन-फिक्शन शो का अवॉर्ड दिया गया।