इन्हें है अपने पेट्स से बेशुमार प्यार!

  • whatsapp
  • Telegram
इन्हें है अपने पेट्स से बेशुमार प्यार!
X


दुनिया भर के पेट लवर्स (पालतू पशुओं को पालने वाले) 20 फरवरी को 'लव योर पेट डे' मनाते हैं। 'लव योर पेट डे' पर, एण्डटीवी के कलाकारों, जो पेट पेरेंट्स भी हैं, ने अपने पेट्स के लिये बिना शर्त बेशुमार प्यार और पेट्स के आने से उनके जीवन में कैसे बदलाव आया है उस पर बात की। सिद्धार्थ अरोड़ा (महादेव, 'बाल शिव') कहते हैं, ''मेरा डॉगी पोपिन्स मेरे लिये मेरे बच्चे की तरह है। एक तनावपूर्ण दिन के बाद उसके साथ खेलने से मेरा मूड अच्छा हो जाता है और मुझे बेहद खुशी मिलती है। उसका मेरी जिन्दगी में होना मेरे लिये किसी वरदान से कम नहीं है।'' लोकप्रिय शो 'और भई क्या चल रहा है?' में रमेश प्रसाद मिश्रा की भूमिका रहे अंबरीश बॉबी कहते हैं कि, ''मेरे पास लिली नाम का एक इंडी डॉग है।

उसके होने से मेरे अंदर नयी ऊर्जा आ जाती है और वह मेरा तनाव दूर करने में मदद करती है।'' हप्पू की उलटन पलटन की कटोरी अम्मा यानि हिमानी शिवपुरी कहती हैं, ''मेरी खुशी का खजाना आर्य मेरे जीवन की सबसे कीमती चीज है। मुझे ऐसा लगता है कि जिनके पास पेट नहीं है, वह बिना शर्त बेशुमार प्यार से अनजान हैं। हर दिन उसके साथ 'लव योर पेट डे' है, वॉक पर ले जाकर और ट्रीट देकर मैं उसे अपना प्यार दिखाती हूं।'', सानंद वर्मा (अनोखेलाल सक्सेना, 'भाबीजी घर पर हैं') कहते हैं, '' मैं अपने डॉगी से बेहद प्यार करता हूं। पहला डॉगी जैक के बाद, हम डॉन को घर ले आये, जो बेहद चंचल और बहुत अच्छा प्रोटेक्टर है। मैं घर पर पेट्स के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता।''

Next Story
Share it