वेंकटेश पांडे ने रणवीर सिंह से ली थी प्रेरणा!
ऐतिहासिक महाधारावाहिक 'काशीबाई बाजीराव बल्लाल' में वेंकटेश पांडे ने इस शो में बाजीराव के किरदार से काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। जहां किसी किरदार को...


ऐतिहासिक महाधारावाहिक 'काशीबाई बाजीराव बल्लाल' में वेंकटेश पांडे ने इस शो में बाजीराव के किरदार से काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। जहां किसी किरदार को...
ऐतिहासिक महाधारावाहिक 'काशीबाई बाजीराव बल्लाल' में वेंकटेश पांडे ने इस शो में बाजीराव के किरदार से काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। जहां किसी किरदार को निभाने के उनके अपने तौर-तरीके और अपने अंदाज़ हैं, वहीं बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह उन्हें हर दिन खुद को निखारने और बेहतर बनाने का हौसला दे रहे हैं। सेट पर वेंकटेश रोज अपने पसंदीदा किरदार यानी बाजीराव के रणवीर सिंह के लेवल को मैच करने की कोशिश करते हैं। अपनी तैयारियों के दौरान वो हथियारों का इस्तेमाल करते समय अपनी कुशलता में सुधार ला रहे हैं। उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए घुड़सवारी भी सीखी और अपना वजन भी बढ़ाया। वेंकटेश बताते हैं, ''बाजीराव के किरदार ने मुझे एक कलाकार के तौर पर अपनी सीमाएं आजमाने का मौका दिया।
हालांकि रणवीर सिंह जैसी खूबी को मैच करना मुश्किल है, लेकिन मैं अपने किरदार को अच्छी तरह मांझने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत कर रहा हूं और उस फिल्म में सुपरस्टार के काम से प्रेरणा ले रहा हूं। हर दिन एक नई चुनौती होती है और मुझे यह देखकर बड़ी खुशी होती है कि मेरे फैंस और इंडस्ट्री के लोग मेरे काम को नोटिस कर रहे हैं।'' मालूम हो कि काशीबाई बाजीराव बल्लाल शो सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।