स्वामी रामदेव के गुर देख दंग रह गए रवि किशन
स्वामी रामदेव अपने योग आसनों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मालूम होता है कि गायन के प्रति भी उनमें एक अलग आकर्षण है। इस शनिवार और रविवार हरफनमौला योग...


स्वामी रामदेव अपने योग आसनों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मालूम होता है कि गायन के प्रति भी उनमें एक अलग आकर्षण है। इस शनिवार और रविवार हरफनमौला योग...
स्वामी रामदेव अपने योग आसनों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मालूम होता है कि गायन के प्रति भी उनमें एक अलग आकर्षण है। इस शनिवार और रविवार हरफनमौला योग गुरु स्वामी रामदेव 'स्वर्ण स्वर भारत' के आने वाले एपिसोड में खास मेहमान बनकर सेट पर आएंगे। स्वर्ण स्वर भारत के सेट पर आने के लिए भी स्वामी रामदेव खास आसन प्लान किया। सभी को चौंकाते हुए ये योग गुरु अपनी कुश्ती का दम दिखाते नजर आए, जहां वो एक कंटेस्टेंट से सीधे जा भिड़े। यह देखकर होस्ट रवि किशन और सभी जज हैरान रह गए क्योंकि स्वामी रामदेव ने इस शो के सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स में से एक ओम को मंच पर उठाकर पटखनी दे दी थी।
अपना यह खास हुनर दिखाने के बाद स्वामी रामदेव सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स के सुरीले गीतों का आनंद लेते नजर आए और उन्होंने अथर्व की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ भी की। अथर्व की प्रशंसा करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा, ''अथर्व जैसे कंटेस्टेंट्स को देखने के बाद मुझे लगता है कि हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है। मेरी आंखें चमक उठी हैं। मुझे विश्वास है कि साल 2045 तक भारत एक महाशक्ति जरूर बनेगा।'' गौरतलब है कि स्वर्ण स्वर भारत शनिवार और रविवार रात आठ बजे, ज़ी टीवी पर प्रसारित है।