छोटे पर्दे पर इस हफ्ते धमाकेदार ड्रामा!

  • whatsapp
  • Telegram
छोटे पर्दे पर इस हफ्ते धमाकेदार ड्रामा!
X


इस हफ्ते एण्डटीवी के सभी शोज की कहानियों में अपराध मुख्य केन्द्र में होगा, जिसमें कुछ लोगों का अपहरण होगा, जबकि कुछ लोग जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे। 'और भई क्या चल रहा है?' में पूरा मोहल्ला एक चोर के बारे में बात कर रहा है, जिसने पांच करोड़ रूपये का एक हीरा चुराया है! इसी तरह 'हप्पू की उलटन पलटन' की कहानी में बिमलेष (सपना सिकरवार) ने कहा, ''परिवार में हर कोई बिमलेष की डांसिंग और एक्टिंग से प्रभावित है, इसलिये सभी उसे फिल्म स्टार बनने के लिये प्रेरित करते हैं। 'भाबी जी घर पर हैं' की कहानी के बारे में बात करते हुये विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) ने कहा, ''अंगूरी भाबी को पता चलता है कि उसकी जान जोखिम में है।


उसे बचाने के लिये अम्मा (सोमा राठौड़) सलाह देती हैं कि वो अपने सम्मानित पड़ोसियों में से किसी एक पर अपराध का आरोप लगाए और उसे कम से कम सात दिनों के लिये जेल भिजवाए।'' लोकप्रिय शो 'बाल शिव' में सती दहन की कहानी के दर्शन होंगे। सती अपने पिता प्रजापति दक्ष (तेज सप्रू) की इच्छा के विरूद्ध महादेव (सिद्वार्थ अरोड़ा) से विवाह करती है और इसलिये प्रजापति दक्ष, अपनी सबसे लाड़ली बेटी होने के बावजूद भी सती और शिव को यज्ञ में आमंत्रित नहीं करते हैं। सती महादेव और अपना अपमान सहन नहीं कर पाती है और यज्ञ के अग्निकुंड में कूदकर आत्मदाह कर लेती है। सती के आत्मदाह कर लेने से महादेव अत्यंत क्रोधित हो जाते हैं।''

Next Story
Share it