सारेगामापा के सेट पर दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला और भारत का सबसे ऊंचा आदमी
मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में इस रविवार कुमार सानू इस शो में 'इंडिया की फरमाइश, फिनाले की आज़माइश' थीम पर जजों के साथ मंच की शोभा...


मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में इस रविवार कुमार सानू इस शो में 'इंडिया की फरमाइश, फिनाले की आज़माइश' थीम पर जजों के साथ मंच की शोभा...
मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में इस रविवार कुमार सानू इस शो में 'इंडिया की फरमाइश, फिनाले की आज़माइश' थीम पर जजों के साथ मंच की शोभा बढ़ाएंगे। इस शो का फिनाले करीब है। व्हीलचेयर मिस्टर इंडिया गुलफाम अहमद स्निग्धजीत को सपोर्ट करने पहुंचे और उन्होंने बताया कि वो स्निग्धजीत की कहानी से कितने जुड़े हुए हैं, जहां उनकी काबिलियत पर हमेशा सवाल उठाए गए क्योंकि उनके पिता मानसिक रूप से स्थिर नहीं थे। इसी तरह गुलफाम को भी अपनी विकलांगता की वजह से कमतर समझा जाता था। उन्होंने दर्शकों से गुजारिश की कि वे कभी हार ना मानें, क्योंकि हर विकलांगता एक नई क्षमता दिखाने का मौका होती है। इस बीच कोमल जी, जो कि अहमदाबाद में राजा रानी नाम से एक फूड स्टॉल चलाती हैं, सारेगामापा के सबसे योग्य बैचलर शरद के समर्थन में सामने आईं।
शरद ने उनकी खास फरमाइश पर 'चलत मुसाफिर उड़ गई रे' गाया। दूसरी ओर, देश के सबसे ऊंचे कद के आदमी धर्मेंद्र प्रताप और दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने लाज को सपोर्ट किया और सारेगामापा के मंच पर अपनी अतरंगी बातों और गेम्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया। ज्योति और धर्मेंद्र ने अपने-अपने कद के फायदे बताए, जिसे सुनकर सभी खूब हंसे। इस सारी मस्ती में इजाफा करते हुए कुमार सानू दुबई के शेख के वेश में नजर आए और उन्होंने संजना से उनके पति देवेंद्र के लिए एक रोमांटिक गाना गाने की फरमाइश की। मालूम हो कि सारेगामापा शो शनिवार व रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर ऑनएयर है।