लता जी के साथ मेरा भावनात्मक नाता था - धर्मेंद्र

  • whatsapp
  • Telegram
लता जी के साथ मेरा भावनात्मक नाता था - धर्मेंद्र
X



मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में कल शनिवार को एक खास ट्रीट मिलने वाली है, जहां बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र जजों के साथ सारेगामापा के स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगे। इस मौके पर वे स्वर्गीय लता मंगेशकर के साथ अपने भावनात्मक रिश्ते के बारे में भी बताएंगे। शूटिंग के दौरान जहां सभी परफॉर्मेंस ने इस एक्टर को बेहद प्रभावित किया, वहीं एक यंग कंटेस्टेंट नीलांजना ने जब अपनी मधुर आवाज में 'अगर मुझसे मोहब्बत है' और 'चलो सजना जहां तक घटा चले' गाया', तो इसे सुनकर धर्मेंद्र मंत्रमुग्ध हो गए और उन्हें स्वर्गीय लता मंगेशकर की याद आ गई। मालूम हो कि सारेगामापा शो शनिवार व रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है। इस एक्ट को देखकर इमोशनल हुए धर्मेंद्र ने महान गायिका लता मंगेशकर के साथ अपनी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि लता जी के सदाबहार गाने हमेशा अमर रहेंगे।



उन्होंने बताया कि उनका और लता जी का बड़ा भावनात्मक नाता था और लता जी उनसे बस एक फोन कॉल की दूरी पर थीं। उन्होंने आगे बताया कि यह स्वर्गीय सिंगर उन्हें अक्सर उपहार भेजा करती थीं। वो उन्हें हौसला बढ़ाने वाले संदेश दिया करती थीं और उनसे हमेशा मजबूत बने रहने को कहती थीं। एक बार धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक उदासी भरा पोस्ट लिखा था। इसके तुरंत बाद लता मंगेशकर ने उन्हें कॉल किया और सिर्फ उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनसे 30 मिनट तक बात की।''

Next Story
Share it