विदिशा श्रीवास्तव होंगी नई अनिता भाबी
भारतीय टेलीविजन ज्यादातर घरों में मनोरंजन का स्रोत और कई सारे आकर्षक तथा मजेदार किरदारों का ठिकाना रहा है, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह...


भारतीय टेलीविजन ज्यादातर घरों में मनोरंजन का स्रोत और कई सारे आकर्षक तथा मजेदार किरदारों का ठिकाना रहा है, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह...
भारतीय टेलीविजन ज्यादातर घरों में मनोरंजन का स्रोत और कई सारे आकर्षक तथा मजेदार किरदारों का ठिकाना रहा है, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। ऐसा ही एक किरदार है एण्डटीवी के कल्ट कॉमेडी शो 'भाबीजी घर हैं' की गोरी मेम, अनिता भाबी का। और, अब दर्शक इस शो में जल्द ही खूबसूरत और चुलबुली, विदिशा श्रीवास्तव को अनिता भाबी के मशहूर किरदार में देखेंगे। विदिशा श्रीवास्तव, को हिन्दी,तेलुगू, कन्नड़ और तमिल और मलयालम, फिल्मों तथा शोज़ में अपनी दमदार एक्टिंग और जबर्दस्त परफॉर्मेंस के लिये जाना जाता है। विदिशा श्रीवास्तव कहती हैं, ''मुझे इस शो के दिलचस्प किरदार और मजेदार कहानी देखने में हमेशा से ही मजा आता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक दिन उनमें से एक लीड किरदार को निभाने का मौका मिलेगा। यह वाकई बेहद यादगार पल है। मैं लोगों का इतना ज्यादा विश्वास पाकर बेहद उत्साहित हूं और सबसे महत्वपूर्ण है इतने माने हुए और टैलेंटड एक्टर्स आसिफ शेख, रोहिताश्व गौड और शुभांगी अत्रे के साथ काम करने का मौका मिला है।
मैं वाकई खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं। मेरे आस-पास सभी लोग, खासकर मेरा परिवार और मेरे दोस्तों को जब से इस बारे में पता चला है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।'' अनिता भाबी के किरदार के बारे में विदिशा कहती हैं,''चर्चित किरदारों को निभाना आसान नहीं होता, क्योंकि काफी हद तक दर्शक उस एक्टर और किरदार से जुड़े होते हैं। लेकिन मैं इस जिम्मेदारी को पूरे दिल से उठाने के लिये तैयार हूं। उसकी अपनी सोच है और वह बोल्ड है।'' गौरतलब है कि लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर हैं' रात साढ़े दस बजे एण्डटीवी पर सोमवार से शुक्रवार प्रसारित है।