अंगद के निगेटिव किरदार में रेयांश वीर चड्ढा
पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा 'अगर तुम ना होते' की कहानी में कुछ नए मोड़ आएंगे, जिससे ये कहानी और रोमांचक बन जाएगी। अब इस शो में एक नया किरदार आएगा, जो कहानी...


पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा 'अगर तुम ना होते' की कहानी में कुछ नए मोड़ आएंगे, जिससे ये कहानी और रोमांचक बन जाएगी। अब इस शो में एक नया किरदार आएगा, जो कहानी...
पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा 'अगर तुम ना होते' की कहानी में कुछ नए मोड़ आएंगे, जिससे ये कहानी और रोमांचक बन जाएगी। अब इस शो में एक नया किरदार आएगा, जो कहानी का रुख पूरी तरह बदल देगा। 'अगर तुम ना होते' के आने वाले ट्रैक में मशहूर एक्टर रेयांश वीर चड्ढा, मनोरमा के नाजायज बच्चे के रोल में नजर आएंगे। यह एक्टर अंगद का नेगेटिव किरदार निभाएंगे, जो अभिमन्यु (हिमांशु सोनी) और मनोरमा (अनिता कुलकर्णी) की दुनिया में हलचल मचा देगा और उनकी जिंदगी नर्क बना देगा। वो अभिमन्यु की हत्या करने, उन्हें और नियति को जुदा करने और उनके खुशहाल संसार में मुसीबतें खड़ी करने का शातिर इरादा लेकर आएगा। गौरतलब है कि 'अगर तुम ना होते' सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े दस बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है। अपने किरदार के बारे में बताते हुए रेयांश कहते हैं, ''मेरा किरदार इस शो में हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आएगा।
ग्रे किरदार में आप इस बात की फिक्र किए बिना बड़े स्वाभाविक तरीके से खुलकर एक्ट कर सकते हैं कि लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे। वो चीख-चिल्ला सकते हैं, गुस्सा कर सकते हैं और आक्रामक हो सकते हैं, जो हीरो नहीं कर सकता। ऐसा किरदार हर एक्टर को खुलकर अपने जज़्बात ज़ाहिर करने की आजादी देता है। मैंने अब तक अपने करियर में इस तरह का रोल नहीं निभाया है। हर एक्टर अलग-अलग भूमिकाएं निभाने की ख्वाहिश रखता है और मुझे खुशी है कि मैं कुछ अलग कर पा रहा हूं।''