डीआईडी लिटिल मास्टर्स में 'डांस के बाप'
पॉपुलर डांस रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स दर्शकों के लिए एक स्पेशल ट्रीट लेकर आएगा, जहां वो ऑडिशन राउंड में कुछ होश उड़ा देने वाले टैलेंट से...


पॉपुलर डांस रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स दर्शकों के लिए एक स्पेशल ट्रीट लेकर आएगा, जहां वो ऑडिशन राउंड में कुछ होश उड़ा देने वाले टैलेंट से...
पॉपुलर डांस रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स दर्शकों के लिए एक स्पेशल ट्रीट लेकर आएगा, जहां वो ऑडिशन राउंड में कुछ होश उड़ा देने वाले टैलेंट से मिलेंगे। डीआईडी लिटिल मास्टर्स की इन-हाउस क्रिएटिव टीम ने हाल ही में इस शो के प्रोडक्शन हाउस - फुल-स्क्रीन एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर 3 से 13 साल की उम्र के उभरते नए टैलेंट के लिए ऑडिशन के दरवाजे खोले। सभी जजों को अब टॉप 15 लिटिल मास्टर्स की तलाश है, जिन्हें आगे तीन टीमों में बांटा जाएगा, जिनका नेतृत्व मशहूर कोरियोग्राफर्स - पॉल मार्शल, वैभव घुगे और वर्तिका झा करेंगे। इन कंटेस्टेंट्स में राजस्थान से आए सात वर्षीय दिव्यांग कंटेस्टेंट अहमद राजा भी शामिल हैं, जिन्होंने 'तारे ज़मीन पर' गाने पर अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इमोशनल कर दिया और अपने अटूट हौसले की एक झलक दिखाई। अपने दोनों हाथ ना होने के बावजूद उन्होंने बखूबी डांस किया। असल में एक दुर्घटना के बाद उन्होंने अपने हाथ खो दिए थे। एक अन्य कंटेस्टेंट हैं चंडीगढ़ के 7 साल के आरव श्रेष्ठा, जो अपनी डांसिंग के जरिए अपने पिता का मोमो स्टॉल दुनिया भर में मशहूर करना चाहते हैं।
उन्होंने अपने डांस मूव्स और अपनी कला के प्रति समर्पण से जजों को इम्प्रेस कर दिया। इसके अलावा, असम के 8 साल के अनमोल रत्न अप्पन पेगू हैं, जो इतनी कम उम्र में दिल की बीमारी से जूझ रही हैं, लेकिन वो कई डांस फॉर्म्स में माहिर हैं जैसे क्रंपिंग, व्हैकिंग और हिप हॉप। करिश्मा ये है कि डांस उनका मददगार साबित हुआ। उन्हें डॉक्टरों ने सलाह दी है कि डांसिंग से उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी। डीआईडी लिटिल मास्टर्स में होंगे इंडिया के डांस के बाप, जिसका प्रसारण शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर होगा।