रिया काशीबाई व रोहितयुवा बाजीराव की भूमिका में होंगे

  • whatsapp
  • Telegram
रिया काशीबाई व रोहितयुवा बाजीराव की भूमिका में होंगे
X



सबसे बड़े ऐतिहासिक महाधारावाहिक 'काशीबाई बाजीराव बल्लाल' शो की शुरुआत से ही नन्हीं काशीबाई (आरोही पटेल) और बाजीराव (वेंकटेश पांडे) की जोड़ी देश के दर्शकों का दिल जीत रही है। अब इस कहानी में एक आश्चर्यजनक मोड़ आने वाला है, क्योंकि ये कहानी अब सात साल आगे बढ़ रही है। इस लीप के बाद अब जवान हो चुके काशीबाई और बाजीराव देखने को मिलेंगे। टैलेंटेड रिया शर्मा काशीबाई का रोल निभाएंगी जबकि युवा और आकर्षक एक्टर रोहित चंदेल युवा बाजीराव की भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें कि 'काशीबाई बाजीराव बल्लाल' शो सोमवार से शनिवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।


रिया शर्मा ने कहा, ''मैं हमेशा अनोखे और चुनौतीपूर्ण किरदार करना चाहती हूं और यह मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे काशीबाई बाजीराव बल्लाल में ऐसा करने का मौका मिला।'' युवा बाजीराव का रोल निभाने को लेकर उत्साहित रोहित चंदेल ने कहा, ''मैं काशीबाई बाजीराव बल्लाल जैसे भव्य ऐतिहासिक शो का हिस्सा बनकर बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं। वेंकटेश ने यंग बाजीराव का रोल उसी उत्साह और जोश के साथ निभाया, जैसी इस किरदार में जरूरत थी। मुझे उम्मीद है कि मैं इस किरदार और इस शो के साथ पूरा न्याय कर पाउंगा। इसके लिए मैं अपने किरदार की बारीकियों, शारीरिक प्रशिक्षण, अपने लुक, बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव पर काम कर रहा हूं।''

Next Story
Share it