नई 'अनीता भाबी' का जोरदार स्वागत
बेहद लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाबी की मुख्य और बेहद चर्चित भूमिका अब विदिशा श्रीवास्तव निभायेंगी। शो के कलाकारों और तकनीशियनों ने केक...


बेहद लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाबी की मुख्य और बेहद चर्चित भूमिका अब विदिशा श्रीवास्तव निभायेंगी। शो के कलाकारों और तकनीशियनों ने केक...
बेहद लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाबी की मुख्य और बेहद चर्चित भूमिका अब विदिशा श्रीवास्तव निभायेंगी। शो के कलाकारों और तकनीशियनों ने केक कटिंग सेरेमनी से उनका जोरदार स्वागत किया। अनीता भाबी के रूप में उनकी नई शुरूआत को यादगार बनाने और जश्न का माहौल बनाने के लिये एक स्वादिष्ट केक लाया गया था और जब उन्होंने केक काटा, तब सभी लोगों ने उनके आस-पास जुटकर अपना प्यार और समर्थन जताया। सेट पर हुए इतने शानदार स्वागत को लेकर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए विदिशा ने कहा, ''सेट पर जिस गर्मजोशी, प्यार और अपनेपन के साथ मेरा स्वागत किया गया, उससे मैं दंग रह गई। काम करने के लिये एक ड्रीम टीम हैं और विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख), मनमोहन तिवारी (रोहिताशव गौड़) और अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) जैसे मंझे हुए और अनुभवी एक्टर्स के साथ काम करने का यह बेहतरीन मौका है। यहां हर कोई बेहद दयालु और सहयोगी स्वभाव का है। केक काटने का समारोह बहुत खूबसूरत था। मैं शूटिंग शुरू कर चुकी हूँ और मुझे 22 मार्च को अपनी एंट्री का उत्सुकता से इंतजार है।'' मालूम हो कि एण्डटीवी पर 'भाबीजी घर पर हैं' शो सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े दस बजे प्रसारित है।