नित्या के रोल में होंगी अमरीन मल्होत्रा
पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा 'अगर तुम ना होते' शो ने अब एक रोमांचक नया मोड़ लिया है, जहां छह साल के लीप के बाद अभिमन्यु और नियति की जिंदगी पूरी तरह बदल गई...


पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा 'अगर तुम ना होते' शो ने अब एक रोमांचक नया मोड़ लिया है, जहां छह साल के लीप के बाद अभिमन्यु और नियति की जिंदगी पूरी तरह बदल गई...
पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा 'अगर तुम ना होते' शो ने अब एक रोमांचक नया मोड़ लिया है, जहां छह साल के लीप के बाद अभिमन्यु और नियति की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है, और उनकी जिंदगी में उनकी बेटी ने कदम रखा है। हाल के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि निराश और बेघर नित्या को मंदिर की सीढ़ियों पर एक नवजात शिशु मिलता है और वो खुद उसकी परवरिश की जिम्मेदारी ले लेती है, जबकि वो इस बात से बेखबर है कि वो बच्ची उसकी अपनी ही बेटी है। नियति की 6 साल की बेटी के रोल में अमरीन मल्होत्रा इस शो में एंट्री करने को तैयार हैं। इस शो में उनकी एंट्री दर्शकों के लिए भावनाओं के कई उतार-चढ़ाव लेकर आएगा।
'अगर तुम ना होते' में अपने डेब्यू को लेकर अमरीन ने कहा, ''मुझे अपने सभी को-एक्टर्स से बहुत कुछ सीखने का इंतजार है, जो मेरी शूटिंग के पहले दिन से ही मुझे बहुत लाड़-प्यार कर रहे हैं। वो हमेशा मुझे एक्टिंग की बेसिक चीजें समझाते हैं और शूटिंग में मेरी मदद करते हैं। ऐसे शो के लिए शूटिंग करके वाकई बहुत अच्छा लगता है और मैं बहुत एंजॉय करती हूं।''गौरतलब है कि 'अगर तुम ना होते' सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े दस बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।