परफॉर्मेंस पर फिदा हुये रेमो डिसूज़ा
बेहद पॉपुलर रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पांचवें सीज़न में इस वीकेंड भी जहां लिटिल मास्टर्स अपनी चमक बिखेरेंगे, वहीं दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट...


बेहद पॉपुलर रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पांचवें सीज़न में इस वीकेंड भी जहां लिटिल मास्टर्स अपनी चमक बिखेरेंगे, वहीं दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट...
बेहद पॉपुलर रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पांचवें सीज़न में इस वीकेंड भी जहां लिटिल मास्टर्स अपनी चमक बिखेरेंगे, वहीं दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलेगी, जब शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अपनी मौजूदगी से इस शो की शोभा बढ़ाएंगे। शूटिंग के दौरान जहां इस शो के यंग टैलेंट ने स्पेशल गेस्ट्स और जजों को इम्प्रेस कर दिया, वहीं 'मुकाबला' गाने पर सागर की शानदार परफॉर्मेंस देखकर मानों सभी की धड़कनें थम र्गइं। असल में मौनी रॉय तो इस एक्ट से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने जजों की टेबल पर खड़े होकर सागर को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इस शो के इस ओरिजिनल जज ने बताया कि किस तरह सागर बिल्कुल प्रभु देवा की तरह हैं और वो उनके साथ यह एक्ट शेयर करना चाहेंगे।
रेमो डिसूजा ने बताया, ''मुकाबला गाना मेरे दिल के बेहद करीब है और प्रभु देवा बिल्कुल मेरे परिवार की तरह हैं। असल में मैं उनका सबसे बड़ा फैन रहा हूं और मैं हमेशा रहूंगा! मैं कहना चाहूंगा कि यदि प्रभु देवा सर फ्लिप और डांस करेंगे, तो आप भी ऐसा करते हुए बिल्कुल उन्हीं की तरह दिखेंगे। मैं आप में प्रभु सर की छवि देखता हूं और आपकी परफॉर्मेंस भी उनकी परफॉर्मेंस से कम नहीं है। आप सचमुच हमारे लिटिल प्रभु देवा हैं। गौरतलब है कि डीआईडी लिटिल मास्टर्स शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।