नए शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' में लीड रोल निभाएंगे शबीर अहलुवालिया

  • whatsapp
  • Telegram
नए शो प्यार का पहला नाम राधा मोहन में लीड रोल निभाएंगे शबीर अहलुवालिया
X


जल्द ही एक नया फिक्शन शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' शुरु होने वाला है,, जो आज के वृंदावन की पृष्ठभूमि पर आधारित एक गहरे रोमांस की कहानी है। ज़ी टीवी का यह शो दर्शकों को मोहन के दिलचस्प सफर पर ले जाएगा, जो कभी सबका मन मोह लेता था। वो बांसुरी की तान छेड़कर सबको मंत्रमुग्ध कर देता था, लेकिन वक्त के साथ अब उसकी आंखों की वो चमक और वो उत्साह कहीं गुम हो गया है। वो अब एक गंभीर और चिड़चिड़ा आदमी बन गया है, जिसकी आंखों से गम साफ झलकता है। मोहन ने अपने आसपास एक अदृश्य दीवार बना दी है और वो किसी को भी अपने करीब नहीं आने देता। वो सिर्फ अपनी मां के करीब है, जिसे वो बहुत चाहता है। इस गंभीर किरदार को कोई और नहीं, बल्कि पॉपुलर टीवी सुपरस्टार शबीर अहलुवालिया निभाने जा रहे हैं।

शबीर कहते हैं, ''इतने लंबे समय तक 'कुमकुम भाग्य' का हिस्सा बनने के बाद मैं एक ऐसा किरदार निभाना चाहता था, जो मेरे पिछले किरदार से काफी अलग हो। मैं चाहता था कि मेरे अगले शो की एक दिलचस्प कहानी हो। तभी मुझे 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' मिला। यह वाकई बड़ी दिलचस्प और अनोखी कहानी है और इसमें ढेर सारे रोमांचक मोड़ हैं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर मोहन का किरदार बहुत पसंद आया। मोहन एक मजबूत और सधा हुआ, लेकिन बड़ा मुश्किल किरदार है, जिसमें बहुत-से अलग-अलग शेड्स हैं।''

Next Story
Share it