एक साथ आए रामगोपाल वर्मा और ईशा कोप्पिकर

  • whatsapp
  • Telegram
एक साथ आए रामगोपाल वर्मा और ईशा कोप्पिकर
X


लगभग एक दशक बाद रामगोपाल वर्मा और ईशा कोप्पिकर की जोड़ी एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ दहनम में लौट आई है। एमएक्स की इस ओरिजिनल सीरीज़ के लिए हुये मुंबई में हुये एक कार्यक्रम मे प्रोड्यूसर रामगोपाल वर्मा के साथ-साथ इस सीरीज़ की स्टारकास्ट भी शामिल थी, जिसमें ईशा कोप्पिकर, नैना गांगुली, अभिषेक दुहान, अभिलाष चौधरी और सयाजी शिंदे समेत अन्य कलाकार मौजूद थे। रामगोपाल वर्मा और ईशा कोप्पिकर ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ में काम किया है और अब वो दहनम के साथ एक और बेस्टसेलर लेकर आ रहे हैं। इसमें ईशा कोप्पिकर एक बार फिर पुलिस के अवतार में नजर आएंगी। ईशा इस सीरीज़ की सूत्रधार भी हैं। एक्ट्रेस नैना गांगुली इस सीरीज़ में पवनी का रोल निभा रही हैं, जो इससे पहले कई बंगाली और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है।


दहनम में नैना बदला लेने निकली एक नक्सलवादी की भूमिका निभा रही हैं। इसी तरह टैलेंट के पावरहाउस एक्टर अभिषेक दुहान इस सीरीज़ में हरि का दमदार किरदार निभा रहे हैं। उनके इस ठेठ देहाती किरदार में यकीनन दर्शक उन्हें नोटिस करेंगे। जहां एक्टर अभिलाष चौधरी ने अपने लिए एक बड़ा फैन बेस तैयार कर लिया है, वहीं दहनम में वो एक कट्टर नेगेटिव किरदार निभाएंगे, जो उनकी रियल लाइफ पर्सनालिटी से बिल्कुल अलग है। जाने-माने एक्टर सयाजी शिंदे दहनम में चेन्ना रेड्डी का रोल निभाते नजर आएंगे। प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा ने कहा, '' 'दहनम' न सिर्फ बदले की कहानी है, बल्कि यह बदले का पूरा चक्र है। यह न सिर्फ क्राइम थ्रिलर है, बल्कि थ्रिलिंग क्राइम के बारे में भी है, जिसे जबर्दस्त रोमांच पैदा करने के लिहाज से तैयार किया गया है।'' इधर, अपने इस दमदार अवतार को लेकर ईशा कोप्पिकर ने कहा, "स्क्रीन पर वर्दी पहनना गर्व की बात है। इसमें जिम्मेदारी और विश्वास की भावना होती है। मैं 'दहनम' में अंजना सिन्हा की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं। इस रोल ने एक एक्टर और एक महिला के तौर पर मेरा सर्वश्रेष्ठ बाहर लाया।'' मूल रूप से तेलुगु में बने इस शो को हिंदी और तमिल भाषा में भी डब किया गया है।

Next Story
Share it