डांस परफॉर्मेंस देखकर इमोशनल हो गईं सोनाली बेंद्रे

  • whatsapp
  • Telegram
डांस परफॉर्मेंस देखकर इमोशनल हो गईं सोनाली बेंद्रे
X


मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पांचवे सीज़न में इस वीकेंड भी जहां लिटिल मास्टर्स अपनी चमक बिखेरेंगे, वहीं दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलेगी। बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ इस शो की शोभा बढ़ाएंगे। शूटिंग के दौरान, जहां यंग कंटेस्टेंट्स के सभी एक्ट्स ने जजों और टाइगर श्रॉफ को इम्प्रेस कर लिया, दूसरी ओर डू यू लव मी गाने पर सादिया परवीन और वर्तिका की परफॉर्मेंस ने सबके होश उड़ा दिए। इस पावरफुल एक्ट को देखकर सोनाली बेंद्रे इमोशनल हो गईं। सोनाली, जो कि एक कैंसर सर्वाइवर हैं, ने बताया कि वो इस बात की शुक्रगुजार हैं कि वो अब भी जिंदा हैं और इतना शानदार एक्ट देख पा रही हैं।

सोनाली बताती हैं, ''मैं चार साल बाद एक रियलिटी शो में वापस आई हूं और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैंने ये फैसला लिया। असल में जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो यह सोचकर खुशी होती है कि मैं आज भी जिंदा हूं और मुझे इतनी कमाल की परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं। इस एक्ट को देखकर मुझे इतनी हैरानी हुई कि मैं ताली बजाना भी भूल गई। यह शानदार था। वर्तिका की कोरियोग्राफी तो कमाल की थी। मैं कभी सोच नहीं सकती थी कि इस गाने को इतने अलग तरीके से भी परफॉर्म किया जा सकता है। सादिया भी वर्तिका के लेवल पर आई और उनका पूरा एक्ट आंखों को लुभा रहा था। मैं इस परफॉर्मेंस को देखकर दंग रह गई।''

जहां सादिया और वर्तिका की परफॉर्मेंस आपको चौंका देंगी, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और इस वीकेंड बाकी के कंटेस्टेंट्स की रोमांचक परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए।'' गौरतलब है कि डीआईडी लिटिल मास्टर्स के इस एपिसोड का प्रसारण शनिवार और रविवार रात नौ बज ज़ी टीवी पर होगा।

Next Story
Share it