'बाल शिव' में होंगी अंबिका सोनी

  • whatsapp
  • Telegram
बाल शिव में होंगी अंबिका सोनी
X


लोकप्रिय शो 'बाल शिव' की कहानी में जल्द ही एक नये किरदार की एंट्री होने वाली है, जो शो के मनोरंजन के स्तर को कई गुणा बढ़ाने वाला है। कई दक्षिण भारतीय फिल्मों और विभिन्न फिक्शन एवं माइथोलॉजिकल टेलीविजन शो में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी चर्चित अभिनेत्री अंबिका सोनी जल्द ही एण्डटीवी के 'बाल शिव' में दारूका के किरदार में नजर आयेंगी। अपने किरदार और एण्डटीवी के 'बाल शिव' से जुड़ने की अपनी खुशी का इजहार करते अंबिका सोनी ऊर्फ दारूका ने कहा, ''दारूका एक दुष्ट राक्षसी है, लेकिन देवी पार्वती की भक्त भी है और हमेशा उनकी पूजा करती है।

दारूका की भक्ति से देवी पार्वती प्रसन्न हो जाती हैं और उसे वरदान देती हैं वह खूबसूरत दारूकावन को अपने साथ जहां चाहे, ले जा सकती है। इस किरदार को अहंकारी और लालची के रूप में दिखाया गया है, जो दूसरों के प्रति अपने अहंकारी व्यवहार के लिये जानी जाती है। उसका किरदार इस शो में एक दिलचस्प मोड़ लेकर आयेगा।'' अंबिका ने कहा, ''मैं दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिये अपना बेस्ट दूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी।'' गौरतलब है कि 'बाल शिव' शो सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे एण्डटीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it