किसी को हंसा पाना सबसे अनमोल तोहफा!

  • whatsapp
  • Telegram
किसी को हंसा पाना सबसे अनमोल तोहफा!
X



अक्सर ऐसा कहा जाता है कि हंसी किसी भी तरह के रोग के लिये सबसे अच्छी दवा होती है और यह तनाव से छुटकारा दिलाने का काम करती है। इसलिये हमेशा हंसते रहिये, मुस्कुराते रहिये! एण्डटीवी अपने हल्के-फुल्के और हास्यप्रद शोज के जरिये अपने दर्शकों के लिये ढेर सारी हंसी और मनोरंजन की खुराक लेकर आता है। इस वर्ल्ड लॉफ्टर डे के अवसर पर एण्डटीवी के कलाकारों ने बताया कि अपने शोज के माध्यम से लोगों को हंसाने और परिवारों को एकसाथ लाने का मौका पाकर वे खुद को कितना सौभाग्यशाली महसूस करते हैं। फरहाना फातिमा, जोकि 'और भई क्या चल रहा है?' में शांति मिश्रा का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ''ऐसा कहा जाता है कि लोगों को हंसाना कोई आसान काम नहीं होता है। यह बिल्कुल सच है, क्योंकि किसी को हंसाना एक गंभीर काम है और इसके लिये बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसा माना जाता है कि स्वस्थ और सुखद जीवन के लिये हंसना एक सबसे बेहतर उपाय है। इसलिये हर दिन हंसते रहिये और अपने आस-पास के लोगों को भी हंसाते रहिये।


'' योगेश त्रिपाठी ऊर्फ 'हप्पू के उलटन पलटन' के दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ''रोजाना की समस्याओं में हास्य ढूंढना एक सुखद जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका होता है। लोगों को हंसाना सबसे मुश्किल काम है। वर्ल्ड लॉफ्टर डे हमें याद दिलाता है कि हमें हंसने का कोई भी मौका कभी नहीं गंवाना चाहिये। हमेशा हंसते रहिये, मुस्कुराते रहिये!'' आसिफ शेख, जोकि 'भाबीजी घर पर है' में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ''ऐसा अक्सर कहा जाता है कि हंसने से समस्या का समाधान भले न हो पाये, लेकिन यह आपको थोड़ी देर के लिये मानसिक सूकून तो देता ही है, ताकि आप स्पष्ट तरीके से सोच पायें कि आपको उस समस्या का समाधान कैसे करना है। मुझे लगता है कि एक दर्शक को हंसाना सबसे मुश्किल काम है। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि यदि कोई किसी को सबसे अनमोल तोहफा दे सकता है, तो वह है उसे दिल खोलकर हंसाना। इसलिये हमेशा हंसते रहिये और हंसाते रहिये! सभी लोगों को विश्व हास्य दिवस की ढेरों शुभकामनायें!''

Next Story
Share it