कलाकारों ने बताये संयुक्त परिवार में रहने के फायदे

  • whatsapp
  • Telegram
कलाकारों ने बताये संयुक्त परिवार में रहने के फायदे
X



इंटरनेशनल फैमिली डे का जश्न मनाते हुये लोकप्रिय टीवी कलाकारों ने एक बड़े संयुक्त परिवार में पलने-बढ़ने के फायदों और अपने आपसी मजबूत रिश्तों के बारे में बात की। सिद्धार्थ अरोड़ा ऊर्फ 'बाल शिव' के महादेव कहते हैं, ''मेरे लिये परिवार का मतलब है भरोसा, सहूलियत, प्यार, परवाह, खुशियां और अपनापन। हम इस दुनिया में जन्म लेने के साथ ही रिश्तों के बंधन में बंध जाते हैं। मेरी परवरिश एक ऐसे माहौल में हुई है, जहां पर रिश्तों की कद्र की जाती है और हर कोई मिलजुल कर रहता है।'' फरहाना फातेमा यानी कि 'और भई क्या चल रहा है?' की शांति मिश्रा ने कहा, ''एक कामकाजी महिला और मां के लिये, ज्वाइंट फैमिली सिस्टम सबसे अच्छा होता है। मैं लखनऊ में अपने शो की शूटिंग कर रही हूं और मेरी 10 साल की बेटी की देखभाल मेरी मां, भाई और भाभी कर रहे हैं, जिससे मैं बेफिक्र होकर अपना काम कर पा रही हूं। मुझे कभी भी इस बात का डर नहीं रहा कि मेरी बेटी अकेली है या क्या उसने समय पर खाना खाया होगा या अपना होमवर्क समय पर पूरा किया होगा, क्योंकि मेरा परिवार उसकी बहुत अच्छे से देखभाल कर रहा है। पूरी पूरी दुनिया आपसे मुंह मोड़ सकती है, लेकिन आपका परिवार हमेशा आपके साथ होता है।


'' 'हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश सिंह, यानि कामना पाठक ने कहा, ''मैं एक संयुक्त परिवार में पली-बढ़ी और मैंने हमेशा चीजों को बांटना और अपनों की परवाह करना सीखा और उस पर यकीन किया। मेरा परिवार मेरी मजबूती का स्तंभ रहा है। मैं अपने पिता को एनर्जी कैप्सूल कहती हूँ, जो कठिन समय में मेरा दुख दूर कर सकते हैं, मुझे दर्द से राहत दे सकते हैं और मुझे हार मानकर बैठने नहीं देंगे'' 'भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाबी, यानि विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ''परिवार ईश्वर का सबसे बहुमूल्य और अच्छा उपहार है और हमें अपने परिवार को हल्के में नहीं लेना चाहिये। ज्यादातर लोगों का मानना है कि जिन्दगी में दोस्त काफी महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आपको अपने परिवार में ही दोस्त मिल जाएं, तो इससे बढ़िया क्या हो सकता है। एक मिश्रित परिवार में रहने से हम नैतिकता और अनुशासन सीखते हैं।''

Next Story
Share it