अक्षय कुमार के एक्शन से प्रभावित हैं आशीष भारद्वाज

  • whatsapp
  • Telegram
अक्षय कुमार के एक्शन से प्रभावित हैं आशीष भारद्वाज
X



ताजातरीन फिक्शन शो 'मिठाई' में सिद्धार्थ का रोल कर रहे आशीष भारद्वाज आने वाले एपिसोड्स में एक जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस परफॉर्म करते नजर आएंगे, जहां वो उस शख्स का पता लगाने की कोशिश करते हैं, जो मार्केट में हरि मोहन स्वीट्स की प्रतिष्ठा मिटाने की कोशिश कर रहा है। जहां इस शो की टीम ने बहुत अच्छे से ये स्टंट्स कोरियोग्राफ किए, वहीं आशीष ने 'मिठाई' के इस आगामी सीन को बखूबी निभाने के लिए साउथ के सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से प्रेरणा ली।


यह एक्टर फिल्म आरआरआर में राम चरण की परफॉर्मेंस और सूर्यवंशी में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के एक्शन से बेहद प्रभावित हैं। चूंकि उन्हें भी उसी तरह के कुछ बड़े एक्शन दृश्य करने थे, तो उन्होंने राम चरण और अक्षय कुमार से प्रेरणा ली। आशीष भारद्वाज बताते हैं, ''जब मुझे बताया गया कि हम कुछ फाइट एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करने वाले हैं, तो मैं काफी उत्साहित हो गया, क्योंकि मैंने इस तरह के सीन्स इससे पहले कभी नहीं किए थे। मैं एक बड़ा प्रभाव छोड़ना चाहता था और इसलिए मैंने साउथ के सुपर स्टार राम चरण और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से प्रेरणा लेने का फैसला किया। मुझे लगता है कि इन दोनों कलाकारों जितनी एनर्जी और लगन के साथ यह पूरा सीन करना मेरी जिम्मेदारी थी। मैंने इसमें अपना बेस्ट दिया है।'' मालूम हो कि मिठाई शो सोमवार से शनिवार शाम सात बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it