पति सूरज नांबियार का वीडियो मैसेज देख छलके मौनी रॉय के आंसू
शादी स्पेशल एपिसोड में डीआईडी लिटिल मास्टर्स के कंटेस्टेंट्स कुछ शानदार एक्ट्स लेकर आएंगे। शूटिंग के दौरान जजों के पति और पत्नियों को स्पेशल गेस्ट्स...
शादी स्पेशल एपिसोड में डीआईडी लिटिल मास्टर्स के कंटेस्टेंट्स कुछ शानदार एक्ट्स लेकर आएंगे। शूटिंग के दौरान जजों के पति और पत्नियों को स्पेशल गेस्ट्स...
शादी स्पेशल एपिसोड में डीआईडी लिटिल मास्टर्स के कंटेस्टेंट्स कुछ शानदार एक्ट्स लेकर आएंगे। शूटिंग के दौरान जजों के पति और पत्नियों को स्पेशल गेस्ट्स के रूप में आमंत्रित किया गया था, हालांकि मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार नहीं आ सके थे। लेकिन उन्होंने एक प्यारे वीडियो संदेश के जरिए मौनी को एक सरप्राइज़ दिया और हमें कहना पड़ेगा कि इस मैसेज ने मौनी को वाकई इमोशनल कर दिया। असल में मौनी ने शूटिंग के दौरान बताया था कि वो सेट पर अपने पति को कितना मिस करती हैं, लेकिन लगता है कि उनके पति ने भी उन्हें निराश नहीं किया और इस सरप्राइज़ वीडियो ने मौनी की आंखों में आंसू ला दिए।
इस वीडियो में सूरज ने कहा, ''मैं 4 साल पहले अपने दोस्तों की पार्टी में मौनी से मिला था। वो इतनी खूबसूरत दिख रही थीं कि मैं उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाया। मेरे एक दोस्त ने उनसे साथ बात शुरू करने में मेरी मदद की और फिर हमने एक दूसरे को अपने नंबर दे। धीरे-धीरे हम डेटिंग करने लगे और एक दिन जब मौनी, मैं और कुछ दोस्त एक वेकेशन पर गए, तो हमने मौनी के लिए एक छोटा-सा सरप्राइज प्लान किया था। उन्हें नहीं पता था कि मैं उन्हें प्रपोज़ करने वाला हूं। मैंने बैकग्राउंड में उनके लिए उनका फेवरेट गाना लगाया और फिर खूबसूरत सनसेट के बैकड्रॉप में मैंने उन्हें प्रपोज़ किया। हमारी शादी को तीन महीने हो चुके हैं और मैं कहना चाहूंगा कि उनके साथ होना बड़ा खुशनुमा एहसास है।''
मौनी ने भी कहा, ''सूरज से मिलने से पहले मैं थोड़ी गुमसुम रहती थी, लेकिन उन्होंने मुझे जिं़दगी जीने का सही रास्ता दिखाया। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा और इस पल में रहकर इसका जादू महसूस करना होगा। मुझे लगता है कि उन्होंने ही मुझे जिंदगी के असली जादू से मिलवाया। मैं अपनी जिंदगी में उन्हें पाकर बहुत आभारी महसूस करती हूं। वो मेरे सच्चे जीवन साथी हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं।''