मैं काम को एंजॉय करता हूं- शबीर अहलुवालिया

  • whatsapp
  • Telegram
मैं काम को एंजॉय करता हूं- शबीर अहलुवालिया
X


अभी हाल ही में प्रारंभ हुये शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' में मोहन के किरदार को लेकर शबीर अहलुवालिया चर्चा में हैं। शो को लेकर शबीर अहलुवालिया से हुई खास बातचीत में उन्हांेने कहा कि ''मैं काम पर किसी भी तरह का नेगेटिव प्रेशर नहीं लेता। मैं जो भी करता हूं, बस उसे एंजॉय करता हूं। मैं कहना चाहूंगा कि किसी भी शो को सफल बनाना पूरी टीम का काम होता है और मुझे लगता है कि हम सभी दर्शकों के सामने इस नई और दिलचस्प कहानी को पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वो मुझे और मेरी टीम को अपना प्यार और समर्थन देंगे।


'' शबीर ने कहा कि ''मैंने अब तक जितने भी किरदार निभाए हैं, उनमें मोहन का किरदार सबसे अलग है। वो एक दमदार और सधा हुआ किरदार है, जिसमें कई शेड्स हैं। वो अपनी उम्र के 20वें दशक में लोगों के आकर्षण का केंद्र था, जहां पुरुष उसे अपना आदर्श मानते थे, और महिलाएं इस हीरो पर मर मिटती थीं। लेकिन अब अपनी उम्र के 30वें दशक के बीचों-बीच उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। आज उसकी वो मुस्कान कहीं गुम हो गई है और अब वो एक गंभीर और चिड़चिड़ा इंसान बन गया है, जिसने अपने आसपास एक ऐसी अदृश्य दीवार खड़ी कर दी है, जो सभी को उससे दूर रखती है। उसके लिए बस उसकी मां ही उसकी दुनिया है। एक ऐसा इंसान, जो कभी अपनी मौजूदगी से माहौल खुशनुमा बना देता था, आज दर्द और पछतावे के बोझ तले दबा है। यही मोहन का किरदार है और मुझे लगता है कि ऐसे किरदार के चलते ही मैंने यह शो लिया, जिसका काम और भावनाएं शब्दों से ज्यादा बोलते हैं। असल में मैं कुछ नया आजमाना चाहता था और मुझे लगता है कि मुझे सही समय पर सही मौका मिला।

Next Story
Share it