अपने ड्रीम होम को लेकर उत्साहित हैं श्रद्धा आर्य
टॉप-रेटेड शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीता की भूमिका से तारीफ बटोर रहीं एक्टर श्रद्धा आर्य ने पिछले साल नवंबर में नौसेना अधिकारी राहुल नागल से शादी की थी।...
टॉप-रेटेड शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीता की भूमिका से तारीफ बटोर रहीं एक्टर श्रद्धा आर्य ने पिछले साल नवंबर में नौसेना अधिकारी राहुल नागल से शादी की थी।...
टॉप-रेटेड शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीता की भूमिका से तारीफ बटोर रहीं एक्टर श्रद्धा आर्य ने पिछले साल नवंबर में नौसेना अधिकारी राहुल नागल से शादी की थी। तब से ही उनके पति विशाखापट्टनम में पोस्ट हैं। जहां यह एक्ट्रेस नियमित तौर पर विशाखापट्टनम जाती हैं, वहीं उन्होंने हाल ही में मुंबई में एक नया घर भी खरीदा है। इस समय यह एक्ट्रेस आर्किटेक्चर की मैगज़ीन्स पढ़कर अपने ड्रीम अपार्टमेंट को रीमॉडल करने में व्यस्त हैं। इसके लिए वे मुंबई स्थित बी-टाउन सितारों के आधुनिक और आलीशान घरों से भी प्रेरणा ले रही हैं। श्रद्धा बताती हैं ''मैंने हाल ही में मुंबई में अपने पैरेंट्स के घर के सामने एक नया अपार्टमेंट खरीदा है।
मैं इस अपार्टमेंट को पूरी तरह रीमॉडल करना चाहती हूं। अभी इसका रेनोवेशन चल रहा है और हम इसका ले-आउट थोड़ा बदलना चाहते हैं। मैं अपने सभी कपड़ों और एसेसरीज के लिए बड़ा-सा वार्डरोब बनाना चाहती हूं। अपना नया अपार्टमेंट इस तरह तैयार करने के लिए मैंने आर्किटेक्चर की बहुत-सी मैगज़ीन्स भी पढ़ीं। मुझे लगता है कि अगले कुछ महीनों में यह घर तैयार हो जाएगा और मैं इसका अंतिम स्वरूप देखने के लिए वाकई काफी उत्साहित हूं।'' गौरतलब है कि कुंडली भाग्य शो सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।