'रियल लाइफ' बहनें बन गईं अपर्णा व मुग्धा
पॉपुलर फिक्शन शो 'कुमकुम भाग्य' अपनी रोमांचक कहानी और रणबीर (कृष्णा कौल), प्राची (मुग्धा चापेकर), रिया (टीना फिलिप) एवं आलिया (रेहना पंडित) जैसे...
पॉपुलर फिक्शन शो 'कुमकुम भाग्य' अपनी रोमांचक कहानी और रणबीर (कृष्णा कौल), प्राची (मुग्धा चापेकर), रिया (टीना फिलिप) एवं आलिया (रेहना पंडित) जैसे...
पॉपुलर फिक्शन शो 'कुमकुम भाग्य' अपनी रोमांचक कहानी और रणबीर (कृष्णा कौल), प्राची (मुग्धा चापेकर), रिया (टीना फिलिप) एवं आलिया (रेहना पंडित) जैसे अपने-से लगने वाले किरदारों के शानदार चित्रण के साथ दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। मुग्धा और अपर्णा मिश्रा शूटिंग करते हुए बढ़िया वक्त गुजार रही हैं। सेट पर ये दोनों हमेशा साथ ही रहती हैं। पर्दे पर बहनों की भूमिका निभा रहीं इन दोनो एक्टर्स के बीच अब ऑफ-स्क्रीन भी वही रिश्ता बन गया है। असल में अपर्णा तो ये तक कहती हैं कि वो मुग्धा पर खुद से ज्यादा भरोसा करती हैं और उन दोनों के बीच एक अनोखा रिश्ता है, जहां दोनों बड़ी आसानी से एक दूसरे के दिल की बात जान लेती हैं। मुग्धा के साथ इस एक्ट्रेस के बहुत अच्छे रिश्ते बन गए हैं और वे इस एक्ट्रेस के लिए हमेशा बेस्ट चाहती हैं।
कुमकुम भाग्य में शहाना का किरदार निभा रहीं अपर्णा बताती हैं, ''मुग्धा के साथ रहकर ऐसा लगता है जैसे मैं घर से दूर रहते हुए भी घर में हूं। हम लोग तीन साल से ज्यादा समय से साथ में शूटिंग कर रहे हैं और अब हम बहनों की तरह बन गए हैं। आप कह सकते हैं कि मुग्धा और मैं रियल लाइफ बहनें बन गई हैं। साथ मिलकर खाने से लेकर फिल्में देखने और एक दूसरे को सरप्राइज़ देने तक, हमे एक दूसरे के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है। हम लोग एक दूसरे से बिना कुछ कहे एक दूसरे के मन की बात जान लेते हैं। मैं अपने सभी सीक्रेट्स के लिए उन पर खुद से भी ज्यादा भरोसा करती हूं और वो भी मुझे छोटी बहन की तरह चाहती हैं। असल में यह बिल्कुल वैसा ही रिश्ता है, जैसा इस शो में प्राची और शहाना के बीच दिखाया गया है। इससे यह रिश्ता और भी खास बन जाता है।''