हेलेन ने कहा- एक्ट्रेस या गाने के लिए 'आइटम' शब्द का इस्तेमाल गलत

  • whatsapp
  • Telegram
हेलेन ने कहा- एक्ट्रेस या गाने के लिए आइटम शब्द का इस्तेमाल गलत
X


टॉप रेटेड डांस रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 के के लॉन्च से ही दर्शक हर हफ्ते यंग डांसिंग टैलेंट्स के शानदार एक्ट्स का जमकर मजा ले रहे हैं। इस वीकेंड भी दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है, जहां सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स इस शो में खास मेहमान बनकर पहुंचीं सदाबहार अभिनेत्रियों - हेलेन और बिंदु की मौजूदगी में कुछ शानदार एक्ट्स प्रस्तुत करेंगे। शूटिंग के दौरान जहां सारे टैलेंटेड यंगस्टर्स की परफॉर्मेंस जजों के साथ-साथ स्पेशल गेस्ट्स को मंत्रमुग्ध कर देगी, वहीं हेलेन का एक दिल छू लेने वाला बयान सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेगा। जब होस्ट जय भानुशाली ने इस लेजेंडरी एक्ट्रेस से आइटम नंबर्स को लेकर उनकी राय जाननी चाही, तो उन्होंने कहा 'सोलो डांस' को इस तरह का नाम देना अपमानजनक है और इससे इन गानों को उनका असली श्रेय नहीं मिल पाता है।

हेलेन बताती हैं, ''हमारे समय में लोग पौराणिक कहानियां बनाते थे और हम कुछ दृश्यों के बीच डांस सीक्वेंस शामिल करते थे और इसी वजह से इन्हें सोलो डांस का नाम दिया गया था। जैसे ही हमने नाइट क्लब की पृष्ठभूमि वाले आधुनिक डांस में कदम रखा, यह नाम बदल गया। मुझे लगता है कि किसी भी गाने या एक्ट्रेस को आइटम नंबर या आइटम गर्ल कहना बड़ा वाहियात लगता है। यह सुनने में अच्छा नहीं लगता, यहां कोई भी 'आइटम' नहीं है और यहां सभी लोग वर्किंग प्रोफेशनल्स है। मुझे वाकई ऐसा लगता है कि हमें किसी भी एक्ट्रेस या किसी भी गाने के लिए आइटम शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।''

Next Story
Share it