मैं पहली बार काल्पनिक रोल कर रही हूं- कीर्ति नागपुरे
नए फिक्शन शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' की जोरदार शुरुआत हुई है। यह शो आज के वृंदावन पर आधारित है, जिसमें मोहन (शबीर अहलुवालिया) की गहरी प्रेम...
नए फिक्शन शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' की जोरदार शुरुआत हुई है। यह शो आज के वृंदावन पर आधारित है, जिसमें मोहन (शबीर अहलुवालिया) की गहरी प्रेम...
नए फिक्शन शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' की जोरदार शुरुआत हुई है। यह शो आज के वृंदावन पर आधारित है, जिसमें मोहन (शबीर अहलुवालिया) की गहरी प्रेम कहानी दिखाई जा रही है। मोहन कभी बड़ा खुशमिजाज और दिलकश युवक था, जिस पर लड़कियां मोहित हो जाया करती थीं। हालांकि आज मोहन की वो मुस्कान कहीं गुम हो गई है और अब वो एक गंभीर और चिड़चिड़ा इंसान बन गया है। दूसरी ओर, राधा (निहारिका रॉय) एक धार्मिक और आशावादी लड़की है, जो मोहन के चेहरे पर एक बार फिर वही मुस्कान वापस लाना चाहती है। जहां इस शो के दिलचस्प प्लॉट ने दर्शकों को बांध लिया है, वहीं इस शो का नया ट्रैक दर्शकों का दिल जीत रहा है, जहां मोहन की स्वर्गीय पत्नी तुलसी की आत्मा (कीर्ति नागपुरे) अपनी बैटी की मदद करने और अपनी मौत की सच्चाई सामने लाने के लिए अब भी घर में मौजूद है।
कीर्ति कहती हैं, ''मै प्यार का पहला नाम राधा मोहन में यह रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह रोल मेरे करियर में अब तक निभाए गए सभी रोल्स से बिल्कुल अलग है। यह पहली बार है जब मैं एक काल्पनिक रोल निभा रही हूं। मेरा मानना है कि हर रोल का अपना एक सफर होता है और उनके मकसद भी अलग-अलग होते हैं। इस शो में अपने किरदार के बारे में जानने के बाद मैंने तुरंत इसके लिए हां कर दी क्योंकि यह एक अनोखा किरदार है।'' बता दें कि ज़ी टीवी पर 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' शो सोमवार से शनिवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।