इमोशनल हो गए सलमान युसुफ खान

  • whatsapp
  • Telegram
इमोशनल हो गए सलमान युसुफ खान
X



टॉप-रेटेड रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 में इस वीकेंड भी दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलेगी, जहां डीआईडी लिटिल मास्टर्स के ओरिजिनल जज रेमो डिसूज़ा और मौनी रॉय इस शो में आए मेहमानों - गीता कपूर और टेरेंस लुइस के साथ लिटिल मास्टर्स को चुनौतियां देते नजर आएंगे। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं! डीआईडी के सबसे पहले विजेता सलमान युसुफ खान और डांसिंग सेंसेशन धर्मेश भी इस शो में स्पेशल गेस्ट्स के रूप मंे नजर आएंगे। जहां लिटिल मास्टर्स की परफॉर्मेंस और उनके द्वारा लिए गए चैलेंजेस सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगे, वहीं सलमान युसुफ खान डीआईडी का अपना सफर और अपनी जीत को याद करके बेहद इमोशनल हो जाएंगे। सलमान युसुफ खान ने कहा, ''मैं कभी भी इस शो के केन्द्र में नहीं था बल्कि गीता कपूर, टेरेंस लुइस और रेमो डिसूज़ा इस शो का खास आकर्षण थे और अब भी हैं। असल में वो हम सबके लिए एक परिवार हैं।

जब मैं यहां आया था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो जिंदगी भर के लिए मेरे मेंटर बन जाएंगे। लेकिन जब भी हम असफल या निराश होते हैं, तो ये त्रिमूर्ति हमेशा हमारी मदद के लिए तैयार रहती है। ये मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे जिंदगी भर के लिए गीता कपूर, रेमो डिसूज़ा और टेरंेस लुइस जैसे मेंटर्स मिले।'' मालूम हो कि डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीजन 5 शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it