अंजलि तत्रारी को मिला एक मेंटर!
पॉपुलर शो 'तेरे बिना जिया जाए ना' में जहां सभी एक्टर्स अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं, वहीं अंजलि तत्रारी इस शो के सेट पर...
पॉपुलर शो 'तेरे बिना जिया जाए ना' में जहां सभी एक्टर्स अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं, वहीं अंजलि तत्रारी इस शो के सेट पर...
पॉपुलर शो 'तेरे बिना जिया जाए ना' में जहां सभी एक्टर्स अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं, वहीं अंजलि तत्रारी इस शो के सेट पर अपनी को-स्टार अविनेश रेखी से थोड़ी प्रेरणा भी ले रही हैं। जहां सभी को देवराज और क्रिशा की ऑन-स्क्रीन जोड़ी बहुत पसंद आ रही है, वहीं वो दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं और साथ मिलकर अच्छा काम करने लगे हैं। असल में अविनेश अंजलि को मेंटर भी कर रहे हैं, जो इस एक्टर की तरह लगनशील बनना चाहती हैं। अंजलि तत्रारी बताती हैं, ''मैं क्रिशा का किरदार निभाते हुए बढ़िया वक्त गुजार रही हूं। 'तेरे बिना जिया जाए ना' की पूरी कास्ट और क्रू ने, खास तौर पर अविनेश ने शुरुआत से ही मुझे सपोर्ट किया है।
मुझे याद है पहले दिन जब मैंने उनके साथ अपना पहला सीन शूट किया था, तो मैं बहुत नर्वस थी और फिर उन्होंने मुझे बहुत कम्फर्टेबल महसूस कराया। उन्हें इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का अनुभव है और वे बड़े विनम्र, उत्साही और समय के पाबंद हैं। मैंने उन्हें कभी अपने काम को हल्के में लेते नहीं देखा। मैं अविनेश रेखी की तरह समर्पित बनना चाहती हूं।'' बता दंे कि 'तेरे बिना जिया जाए ना' शो सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े दस बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।