बुजुर्ग की ख्वाहिश से भावुक हुये दर्शन कुमार!

  • whatsapp
  • Telegram
बुजुर्ग की ख्वाहिश से भावुक हुये दर्शन कुमार!
X



निर्देशक प्रकाश झा और आश्रम सीरीज से जुड़े हर कलाकार के लिये दिल को छू लेने वाली ये बात होगी, जब मरणसेज पर लेटे एक वृद्ध ने मरने से पहले आश्रम 3 देखने की आखिरी इच्छा जाहिर की। वाकई किसी वेब सीरीज के लिए ये दीवानगी शायद ही देखने मिले, लेकिन आश्रम की अपार सफलता इस बात का प्रमाण हैं कि क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान, हर किसी को हैं आश्रम के आने का इंतजार। जी हां, एक्टर दर्शन कुमार के लिए ये पल बहुत भावुक भरा रहा जब उनके सोशल मीडिया पर एक बच्ची ने पोस्ट साझा करके यह कहा कि, एक बदनाम-आश्रम 3 कब रिलीज होगी क्योंकि उनके दादाजी अपने आखिरी समय में हैं और वो चाहते हैं कि मरने से पहले वो आश्रम 3 जरूर देखें।


हालांकि बच्ची की इस पोस्ट पर दर्शन कुमार का मन भर आया और वो काफी इमोशनल भी हो गए। आश्रम को मिल रहे इन भावनात्मक प्रतिसादों से दर्शन कुमार काफी खुश हैं और कहते हैं कि, ''इस तरह के अविश्वसनिय घटनाओं को देखकर यकीन होता हैं कि वाकई आश्रम का प्रभाव कितना प्रचंड हैं। ये सचमुच में इंडियन ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जानेवाला एकमात्र पसंदीदा वेब सीरीज हैं. दर्शको ने जिसतरह से अपना प्यार, साथ और ढेर सारी दुआएं दी है,। मैं जिंदगी भर उनका शुक्रगुजार रहूंगा।'' तीन जून को एमएक्स प्लेयर पर एक बदनाम-आश्रम 3 के द्वार खुल रहे हैं और बाबा निराला अपनी काली और खुरापाती रणनीति लेकर क्या-क्या मायाजाल फैलाएंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

Next Story
Share it