संरक्षण के लिये बिजली-पानी की बचत जरुरी

  • whatsapp
  • Telegram
संरक्षण के लिये बिजली-पानी की बचत जरुरी
X


हम सभी के लिए यह पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है कि हम पर्यावरण के संरक्षण के लिये अपने प्रयासों को बढ़ायें और इसके हित को ध्यान में रखकर काम करें। इस विश्व पर्यावरण दिवस पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने सस्टेनेबिलिटी (स्थायित्वपूर्णता) और संरक्षण के महत्व पर बात की। 'बाल शिव' की देवी पार्वती, यानि शिव्या पठानिया ने कहा, ''जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण, पानी की कमी, यह दुनिया के सबसे ज्वलंत मुद्दों में शामिल हैं। सस्टेनेबल रहन-सहन को अपनाना और पर्यावरण में अपना योगदान देना ऐसा काम है, जो हम सभी कर सकते हैं। सबसे आसान काम है बिजली की खपत को कम करना।''


'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाबी, यानि शुभांगी अत्रे ने कहा, ''सच कहूं, तो बदलाव लाने वाले संवहनीय समाधान सुलभ, सस्ते और लोगों को पसंद आने वाले होने चाहिये, ताकि वे रोजाना के लिये बेहतर फैसले ले सकें। मेरी सभी से सलाह है कि अपने घर, काम करने की जगह या कहीं भी एक पेड़ लगाएं और उसे प्यार करें; आपको बहुत अच्छा लगेगा।'' 'हप्पू की उलटन पलटन' की कटोरी अम्मा, यानि हिमानी शिवपुरी ने कहा, ''हममें से कई लोग इस सच को नजरअंदाज करते हैं कि सातों दिन चौबीसों घंटे पानी मिलना हमारी खुशकिस्मती है।


पानी का संरक्षण एक बड़ी चुनौती है, खासकर घनी आबादी वाले हमारे जैसे देश में। जितना संभव हो, उतना पानी बचाएं।'' 'और भई क्या चल रहा है?' की शांति मिश्रा, यानि फरहाना फातेमा ने कहा, ''इस विश्व पर्यावरण दिवस से हमें अपने ग्रह को नुकसान पहुँचाने के बजाए उसे स्वस्थ करने का रवैया अपनाना चाहिये और अच्छाई की शुरूआत खुद से करें। बिना सोचे-समझे बिजली की खपत करना पर्यावरण के लिये एक नहीं, कई तरीकों से हानिकारक है!'' '

Next Story
Share it