उर्मिला मातोंडकर ने संभाली जज की कुर्सी

  • whatsapp
  • Telegram
उर्मिला मातोंडकर ने संभाली जज की कुर्सी
X



पॉपुलर नॉन-फिक्शन शो डीआईडी सुपर मॉम्स के तीसरे सीजन में पॉपुलर बॉलीवुड डिवा उर्मिला मातोंडकर, रेमो डिसूज़ा के साथ इस शो को जज करती नजर आएंगी, जहां वे सभी सुपर मॉम्स को इस मंच पर अपना टैलेंट दिखाने और डांस की दुनिया में अपने सपने पूरे करने का एक रोमांचक मौका देंगी। उर्मिला ने 'तन्हा तन्हा' से लेकर 'छम्मा छम्मा' और 'कमबख्त इश्क' तक बहुत-से हिट गानों में अपनी नज़ाकत और आकर्षक अंदाज़ के साथ सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है।

उर्मिला बताती हैं, ''मैं 15 साल बाद किसी हिंदी मनोरंजन चैनल पर रियलिटी शो में वापसी कर रही हूं और मैं डीआईडी सुपर मॉम्स के इस सफर को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि यह उन महिलाओं को सुनहरे मौके देता है, जो अपनी लगन से डांस की दुनिया में अपने सपने पूरे करना चाहती हैं। मेरे लिए यह शो नारीत्व को सेलिब्रेट करने का एक खूबसूरत तरीका है और इसीलिए यह बहुत खास है। मुझे रेमो डिसूज़ा के साथ इस शो को जज करने और इस सीज़न की सुपर मॉम्स की कुछ शानदार परफॉर्मेंस देखने का बेसब्री से इंतजार है।''

Next Story
Share it