महाभारत में शकुनि का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का निधन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
महाभारत में शकुनि का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का निधन

महाभारत में शकुनि का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे 78 साल के थे। पेंटल पिछले दो हफ्ते से मुंबई के अंधेरी स्थित अस्पताल में भर्ती थे।

गुफी पेंटल के निधन की पुष्टि उनके भतीजे हितेन पेंटल ने की।उनका हार्ट फेल हो गया था। गुफी पेंटल पिछले काफी समय से बीमार थे।

गुफी पेंटल पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और आईसीयू में रहे। वहां डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे थे। हालांकि गुफी पेंटल की तबीयत में सुधार हो रहा था। लेकिन 5 जून को हार्ट फेलियर से उनकी मौत हो गई।

गुफी पेंटल टीवी शोज और फिल्मों दोनों में नजर आईं। उन्हें 'बहादुर शाह जफर', ' महाभा रत ', 'कानून','ओम नमः शिवाय', 'सीआईडी ', 'शश्श...कोई है', 'द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण', 'राधा कृष्ण' सहित कई टीवी शो में देखा गया था ।उन्होंने 1975 में आई फिल्म 'रफू चक्कर' से डेब्यू किया था । इसके बाद अभिनेता 'दिल्लगी ', 'देश परदेश'और 'सुहाग' सहित अन्य फिल्मों में नजर आए।

गुफी पेंटल को आखिरी बार टीवी शो 'जय कन्हैया लाल की ' में देखा गया था ।

Next Story
Share it