दुनियाभर में बजा क्रू का डंका, करीना, तब्बू और कृति की फिल्म ने वल्र्डवाइड 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री

  • whatsapp
  • Telegram
दुनियाभर में बजा क्रू का डंका, करीना, तब्बू और कृति की फिल्म ने वल्र्डवाइड 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री
X

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है. राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि करीना की ये मूवी हर रोज करोड़ों में कमाई कर रही है. वहीं अब फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं अब फिल्म ने महज 9 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. जी हां, फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. इस बात की जानकारी फिल्म की हीरोइन करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है क्रू ने वर्ल्डवाइड 104.8 करोड़ के से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.इसी के साथ करीना की क्रू इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पांचवीं फिल्म बन गई है.

बता दें कि इससे पहले फाइटर, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, आर्टिकल 370 और शैतान ने 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई थी. इन आंकड़ों को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि अब जल्द ही करीना की ये फिल्म एक और रिकॉर्ड तोडऩे वाली है. बता दें कि साल 2018 में आई वुमेन सेंट्रिक फिल्म वीरे दी वेडिंग ने दुनियाभर में 138.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि करीना की हालिया फिल्म उनकी ही 6 साल पहले आई फिल्म का ये रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने हाफ सेंचुरी पार कर ली है.

शनिवार को क्रू ने 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 9 दिनों में कुल 52.7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. वैसे भी ये वीकेंड करीना की फिल्म के लिए काफी अहम है क्योंकि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इसका फायदा क्रू की कमाई पर पड़ सकता है.

Next Story
Share it