वेव्स समिट में अब तक 1000 करोड़ की खरीद-फरोख्त: संजय जाजू

  • whatsapp
  • Telegram
वेव्स समिट में अब तक 1000 करोड़ की खरीद-फरोख्त: संजय जाजू
X



मुंबई में चल रहे वेव्स-2025 शिखर सम्मेलन को सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना का साकार रूप बताया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल देश बल्कि विश्व के मनोरंजन जगत के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

संजय जाजू ने बताया कि वेव्स (World Audio Visual and Entertainment Summit) का विचार प्रधानमंत्री मोदी की उस कल्पना से प्रेरित है, जिसमें उन्होंने भारत में एक विश्व स्तरीय एंटरटेनमेंट फोरम की बात कही थी। आज यह सोच मजबूत आधार के साथ साकार हो रही है।

उन्होंने कहा कि वेव्स का तीसरा दिन बेहद सक्रिय और ऊर्जा से भरपूर रहा। अब तक करीब 1000 करोड़ रुपये की व्यापारिक खरीद-फरोख्त वेव्स बाज़ार में हो चुकी है। इस आयोजन में 90 से अधिक देशों ने भाग लिया है और विश्वस्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें मनोरंजन क्षेत्र की लगभग सभी प्रमुख कंपनियां मौजूद हैं।

स्टार्टअप पवेलियन में नवाचार की जबरदस्त ऊर्जा देखने को मिल रही है। वहां स्टार्टअप्स के पिचिंग सेशन चल रहे हैं और लगातार निवेश की घोषणाएं की जा रही हैं।

संजय जाजू ने विश्वास जताया कि वेव्स समिट आने वाले वर्षों में भारत को वैश्विक ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन उद्योग का केंद्र बनाने में एक "मील का पत्थर" साबित होगा।

Next Story
Share it