फरनाज़ शेट्टी ने की 12-13 घंटे नॉन-स्टॉप शूटिंग
सबसे बड़े ऐतिहासिक महाधारावाहिक काशीबाई बाजीराव बल्लाल में मस्तानी (फरनाज़ शेट्टी) की एंट्री से काशीबाई और बाजीराव की जिंदगी में ड्रामा और बढ़ गया है। इस...
सबसे बड़े ऐतिहासिक महाधारावाहिक काशीबाई बाजीराव बल्लाल में मस्तानी (फरनाज़ शेट्टी) की एंट्री से काशीबाई और बाजीराव की जिंदगी में ड्रामा और बढ़ गया है। इस...
सबसे बड़े ऐतिहासिक महाधारावाहिक काशीबाई बाजीराव बल्लाल में मस्तानी (फरनाज़ शेट्टी) की एंट्री से काशीबाई और बाजीराव की जिंदगी में ड्रामा और बढ़ गया है। इस शो में बहुत-से रोमांचक मोड़ आने वाले हैं और एक खास ट्विस्ट देखने को मिलेगा। 'काशीबाई बाजीराव बल्लाळ' में एक नया गाना प्रस्तुत किया जाएगा। इस शो के आने वाले एपिसोड्स में मस्तानी, जो अपनी किशोर उम्र से ही बाजीराव से प्रेम करती है, बाजीराव को आकर्षित करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी। असल में जब बाजीराव एक और जीत के बाद अपने घर लौटने की तैयारी में होते हैं, तब मस्तानी अपने घुंघरू बांधकर एक मधुर गाने पर दिल से नाचती हैं, ताकि वो बाजीराव को जाने से रोक सकें। यह डांस सीक्वेंस फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के पॉपुलर गाने की याद दिलायेगा, जिसमें दीपिका पादुकोण ने डांस किया था।
फरनाज़ शेट्टी बताती हैं, ''मैं बताना चाहूंगी कि मस्तानी का रोल निभाना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है, क्योंकि इस किरदार के कई रूप हैं। वो खूबसूरत होने के साथ-साथ एक योद्धा भी हैं। हालांकि आने वाला डांस सीक्वेंस मस्तानी का एक नया अंदाज पेश करेगा, जिसमें वो अपनी शानदार नृत्य कुशलता दिखाएंगी। मैं कहना चाहूंगी कि यह अनुभव बहुत बढ़िया था और इसकी कोरियोग्राफी बहुत शानदार थी। सच कहूं तो मुझे इसकी तैयारी के लिए मौका ही नहीं मिला, लेकिन क्योंकि मुझे क्लासिकल डांस की बारीकियां पता थीं, इसलिए मैं इस परफॉर्मेंस को अच्छी तरह कर पाई। मैंने इस गाने में हर चीज सही ढंग से करने के लिए 12-13 घंटे तक नॉन-स्टॉप शूटिंग की। जहां यह मेरे लिए चैलेंजिंग था, वहीं मुझे लगता है कि मेरी सारी मेहनत रंग लाई है।'' मालूम हो कि ज़ी टीवी पर काशीबाई बाजीराव बल्लाल शो सोमवार से शुक्रवार रात दस बजे प्रसारित है।