एनिमल, 12वें दिन कर लिया 750 करोड़ का आंकड़ा पार
रणबीर कपूर की एनिमल दुनियाभर में गदर मचा रही है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन एक और माइल स्टोन पार कर लिया है. फिल्म का क्रेज ऑडियंस...

रणबीर कपूर की एनिमल दुनियाभर में गदर मचा रही है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन एक और माइल स्टोन पार कर लिया है. फिल्म का क्रेज ऑडियंस...
रणबीर कपूर की एनिमल दुनियाभर में गदर मचा रही है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन एक और माइल स्टोन पार कर लिया है. फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के साथ एनिमल की कमाई भी बढ़ती ही जा रही है.
फिल्म वर्ल्डवाइड भी अपने कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा कर रही है. एनिमल की ग्लोबली कमाई के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. एनिमल को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 12 दिनों में 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक रिलीज के 12वें दिन एनिमल का दुनियाभर में 757.73 करोड़ का कलेक्शन हो गया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी एनिमल बुलेट से भी तेज रफ्तार से कमाई कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने रिलीज के 12वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ एनिमल की देशभर में सभी भाषाओं में कुल कमाई 458.12 करोड़ रुपये हो गई है. रणबीर कपूर की एनिमल अब 500 करोड़ के टारगेट की ओर तेजी से बढ़ रही है.
उम्मीद है कि इस वीकेंड तक फिल्म इस आंकड़े को भी पार कर लेगी.इसी के साथ ये फिल्म इस क्लब में शामिल होने वाली साल 2023 की चौथी फिल्म बन जाएगी. इससे पहले पठान, जवान और गदर 2 500 करोड़ के कल्ब में शामिल हो चुकी हैं.





