बिग बॉस 14 के घर पहुँँची एकता कपूर! सबकी पसंदीदा सदस्य "रुबीना दिलैक" को दिया तोहफा

  • whatsapp
  • Telegram
बिग बॉस 14 के घर पहुँँची एकता कपूर! सबकी पसंदीदा सदस्य रुबीना दिलैक को दिया तोहफा
X




बिग बॉस 14 के घर में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। घर में टास्क के साथ कंटेस्टेंट के आने जाने का सिलसिला लगा हुआ है। हालही में कुमार सानू के लड़के जान कुमार सानू को घर से बेघर किया गया। वैसे घर में एक मजेदार ट्विटस्ट देखने को मिला जब प्रोड्यूसर एकता कपूर शो में आईं और इतना ही नहीं उन्होंने घर वालों से कई टास्क भी करवाए। वहीं, इस टास्क में जिसने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया या एकता को खुश किया, उन्हें एकता कपूर ने एक तोहफा दिया और वो तोहफा है इम्युनिटी स्टोन। इस इम्यूनिटी स्टोन को हासिल करने के लिए तीन क्वालिटीज चाहिए और वो है- बेबाकपन, दबंगई, जुनून।साथ ही जिस कंटेस्टेंट को इम्यूनिटी स्टोन मिलेगा, वह इस हफ्ते सुरक्ष‍ित हो जाएगा। दरअसल, एकता कपूर शनिवार के एपिसोड में अपनी वेब शोज और बिच्छु का खेल प्रमोट करने आई थीं। एकता ने बताया कि बारी-बारी सभी घरवालों को बदले का हाथ पहनना होगा और उस पर फोम स्प्रे करना होगा और ऐसे सदस्य पर लगाना होगा जिससे वो बदला लेना चाहते हैं। इस चुनौती में राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक की परफॉर्मेंस ने एकता का दिल जीत लिया।साथ ही टास्क में एक दूसरे की नकल भी करनी थी। ऐसे में रुबीना दिलैक पूरी तरह से एकता को खुश कर पाईं। बताया जा रहा है कि एकता ने ये तोहफा शो की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक को दिया। इससे अब रुबीना खुद को नॉमिनेशन से बचा सकती हैं। बता दें कि रुबीना ने बदले के लिए अली-राहुल के नाम लिए। इस चुनौती के अंत में एकता ने कहा कि रुबीना और राहुल से वे बेहद प्रभाव‍ित हुई हैं।

हाल ही में रुबीना पति अभिनव का स्लो गेम प्लान देख बिफर गई थीं। दरअसल, अभिनव कैप्टेंसी टास्क के दौरान भी स्ट्रैटिजी बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे, जिसके बाद रुबीना दिलैक नाराज हो गई थीं। दोनों में कैप्टन की लड़ाई के दौरान भी झगड़ा हो गया था और आपस में भिड़ते नज़र आए।

अदिती गुप्ता

Tags:    ekta kapoorrubeena
Next Story
Share it