मास्टर माइंड विकास गुप्ता बिग बॉस 14 के घर में हुए एविक्ट!
छोटे पर्दे का रियलिटी शो बिग बॉस 14 के शो मैं एक्स-कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने जिस तरह से दर्शकों को सरप्राइज किया था, ठीक वैसे ही जल्द उनके एविक्शन से...
छोटे पर्दे का रियलिटी शो बिग बॉस 14 के शो मैं एक्स-कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने जिस तरह से दर्शकों को सरप्राइज किया था, ठीक वैसे ही जल्द उनके एविक्शन से...
- Story Tags
- big-boss
छोटे पर्दे का रियलिटी शो बिग बॉस 14 के शो मैं एक्स-कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने जिस तरह से दर्शकों को सरप्राइज किया था, ठीक वैसे ही जल्द उनके एविक्शन से फैंस को झटका लगने वाला है। सूत्रों का कहना हैं कि सबसे पहला एविक्शन मास्टरमाइंड विकास गुप्ता का होने वाला हैं। बिग बॉस के खबरी का भी यही कहना हैं कि विकास गुप्ता शो से एविक्ट हो गए हैं। इसमें सबसे मजेदार बात ये है कि उनका एविक्शन किसी नॉमिनेशन प्रक्रिया के तहत नहीं बल्कि उनके बुरे बर्ताव के कारण हुआ है। जो कि उन्होने अर्शी खान को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया था।
उनके इस अग्रेसिव नेचर को देखते हुए बिग बॉस ने उन्हें इस घर से बाहर कर दिया। विकास का ये एविक्शन उनके फैंस के लिए बहुत ही ज्यादा शॉकिंग हैं। विकास ने अभी तक़ अर्शी के बर्ताव के प्रति बड़ा संयम दिखाया। अर्शी उन्हें बार-बार किसी ना किसी बात को लेकर उंगली करती रहती थीं, पर विकास ने उसे शांतिपूर्ण तरीके से जवाब दिया। ऐसे में उनके
अग्रेसिव नेचर के कारण उनका एविक्शन हो जाना कतई निंदनीय हैं। विकास को बिगबॉस का मास्टरमाइंड कहाँ जाता हैं। क्योंकि वे अपने सीजन में सेकेंड रनर-अप रहे थे। वे गेम तो नहीं जीत पाय पर एक अच्छे तरीकें से गेम खेलने के कारण वे घर से एक अच्छा टैग और दस लाख रूपए की धन राशी लेकर निकले। अर्शी और विकास एक समय में बहुत अच्छे दोस्त थे। लेकिन प्राइज मनी को लेकर उनके बीच की दोस्ती टूट गई। इस
एविक्शन को लेकर कितना सच हैं कितना झूठ इसका तो अभी खुलासा नहीं हुआ हैं। ये तो वक्त आने पर ही चलेगा।
अदिती गुप्ता