'अम्बेडकर जयंती स्पेशल' एपिसोड 14 से 19 तक

  • whatsapp
  • Telegram
अम्बेडकर जयंती स्पेशल एपिसोड 14 से 19 तक
X


हर साल 14 अप्रैल को डॉ बी. आर. आम्बेडकर का जन्मदिवस देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है। डॉ बी. आर. आम्बेडकर की 131वीं जयंती मनाने के लिए, एण्डटीवी का शो 'एक महानायक- डॉ बी. आर. आम्बेडकर' 14 से 19 अप्रैल तक स्पेशल एपिसोड्स का प्रसारण करेगा। इस शो की कहानी में रामजी सकपाल (जगन्नाथ निवानगुणे), रमाबाई (नारायणी वरणे) और अपनी चॉल के लोगों के साथ भीमराव (अथर्व) के लिये सरप्राइज बर्थडे पार्टी मनाने की योजना बनाएंगे। उनके जन्मदिन की सुबह सभी भीमराव को आशीर्वाद और एक गुलदस्ता देते हैं।


सब-कुछ एक आम दिन की तरह लगता है, लेकिन जब भीमराव देखते हैं कि रमाबाई एक चिट्ठी लिख रही हैं, तब वह उत्सुक हो जाते हैं। रमाबाई उनसे कहती हैं कि वह उस चिट्ठी को तभी देख सकते हैं, जब उन्हें बीच पर लेकर जाएंगे। चॉल में वापस आने पर भीमराव बड़ी ही खूबसूरती से सजाई गई चॉल को देखकर दंग रह जाते हैं। वर्षों बाद अपने बड़े भाई बाला की मौजूदगी भी उन्हें चकित करती है- बाला ढोल बजाते हैं, उन्हें पुराने दिनों की याद दिलाते हैं और बचपन की यादों को ताजा कर देते हैं। सतारा के अपने बचपन को याद करते हुए भीम बहुत भावुक हो जाते हैं, अपनी आई भीमाबाई (नेहा जोशी) और उनके साथ अपने गहरे रिश्ते को याद करते हैं।

Next Story
Share it