उर्मिला मातोंडकर ने पहनी थी 15 किलो की ज्वेलरी!
मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा 2021 में कल रविवार को एक खास ट्रीट मिलने वाली है, जहां सदाबहार सुंदरी उर्मिला मातोंडकर जजों के साथ मिलकर इस...


मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा 2021 में कल रविवार को एक खास ट्रीट मिलने वाली है, जहां सदाबहार सुंदरी उर्मिला मातोंडकर जजों के साथ मिलकर इस...
मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा 2021 में कल रविवार को एक खास ट्रीट मिलने वाली है, जहां सदाबहार सुंदरी उर्मिला मातोंडकर जजों के साथ मिलकर इस शो की शोभा बढ़ाएंगी। जहां कंटेस्टेंट्स की सभी परफॉर्मेंस ने जजों को हैरान कर दिया, वहीं उर्मिला मातोंडकर के सबसे मशहूर गानों में से एक 'छम्मा छम्मा' पर अनन्या की परफॉर्मेंस सब पर छा गई। असल में इस परफॉर्मेंस ने आदित्य नारायण और उर्मिला मातोंडकर की कुछ पुरानी यादें भी ताजा कर दीं। उर्मिला नेे बताया कि उन्हें इस गाने में बंजारन के लुक के लिए 15 किलो की भारी भरकम ज्वेलरी पहननी पड़ी और उन्हें इसकी रिहर्सल करने का भी वक्त नहीं मिला था। लेकिन इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि वो पूरे गाने के दौरान सेट पहनकर असहज महसूस करती रहीं। हालांकि पर्दे पर इस एक्ट्रेस ने एक शानदार परफॉर्मेंस दी। उर्मिला ने कहा कि ''राजकुमार संतोषी सर ने मुझसे पूछा था कि क्या यह ज्वेलरी बहुत भारी है। उन्होंने मुझसे जानना चाहा कि क्या मैं इसमें कुछ बदलाव करना चाहूंगी, जैसे कुछ ज्वेलरी कम करना चाहूंगी, क्योंकि वो गाने की स्टेप्स नहीं बदलना चाहते थे।
हालांकि मैंने उनसे कहा कि मैं इस ज्वेलरी के साथ मैनेज कर लूंगी, क्योंकि इस गाने में बंजारन का लुक बनाए रखना भी जरूरी था। मुझे इस गाने की स्टेप्स और सभी चीजों के बारे में शूटिंग से केवल एक रात पहले बताया गया था।'' बता दें कि सारेगामापा के इस एपिसोड का प्रसारण कल रविवार को रात नौ बज ज़ी टीवी पर होगा।