सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक दी कमल हासन की फिल्म इंडियन 2, हिंदी ऑडियंस को सरप्राइज

  • whatsapp
  • Telegram
सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक दी कमल हासन की फिल्म इंडियन 2, हिंदी ऑडियंस को सरप्राइज
X

कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 कुछ वक्त पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के रिलीज होने से पहले मेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि यह फिल्म भी उसी तरीके से कमाल करेगी जिस तरीके से इंडियन ने किया था. हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई और लोगों को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. इसके बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना था. फिल्म के थिएटर्स में रिलीज होने से पहले ही इसे नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया था. इंडियन 2 ओटीटी पर भी आ गई थी, लेकिन इसमें एक पेंच था जो कि अब सुलझ गया है. चलिए जानते हैं.इंडियन 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई, लेकिन यह सिर्फ रीजनल लैंग्वेंज में थी. इसे हिंदी में रिलीज नहीं किया गया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि इंडियन 2 को ओटीटी पर हिंदी में भी रिलीज कर दिया गया है.

तो जो लोग घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं वह घर बैठे इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.इंडियन 2 का डायरेक्शन शंकर ने किया है. मेकर्स को लगा था कि इंडियन 2 1996 में आई इंडियन की तरह धमाल मचाएगी, लेकिन हुआ इसका उल्टा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई. 250 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी. नेटफ्लिक्स ने 120 करोड़ रुपये में इंडियन 2 के राइट्स खरीदे थे. लेकिन फिल्म के ऐसे हालात देखने के बाद वह भी अपने आधे पैसे वापस मांगने लगे. हालांकि इंडियन 2 9 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज की जा चुकी है.

कमल हासन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इंडियन 2 से पहले अभिनेता फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. इसके अलावा कमल हासन ठग लाइफ में भी नजर आने वाले हैं. ठग लाइफ का इस फिल्म का निर्देशन फिल्ममेकर मणिरत्नम कर रहे हैं. ठग लाइफ से कमल हासन का लुक भी सामने आ चुका है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म इस साल के आखिरी तक थिएटर्स में रिलीज हो सकती है.

Next Story
Share it