स्त्री 2 बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म, पठान को पछाड़ा अब एनिमल की बारी
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं लेकिन इसका क्रेज अब...
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं लेकिन इसका क्रेज अब...
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं लेकिन इसका क्रेज अब भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यही वजह से ही चौथे वीकेंड पर भी इस हॉरर कॉमेडी ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते हैं स्त्री 2 ने रिलीज के चौथे रविवार यानी 25वें दिन कितना कलेक्शन किया है?स्त्री 2 सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा सहित कई साउथ फिल्में के साथ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां ये सभी फिल्में एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई वहीं स्त्री 2 अकेले टिकट खिड़की पर राज कर रही है.
रिलीज के तीन हफ्ते धुआंधार कमाई करने के बाद अब स्त्री 2 ने चौथे वीकेंड पर भी गर्दा काट दिया है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो स्त्री 2 ने पहले हफ्ते में 307.80 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 145.80 करोड़ रुपये रहा. वहीं तीसरे हफ्ते स्त्री 2 का कारोबार 72.83 करोड़ रुपये रहा. वहीं तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक चौथे शनिवार स्त्री 2 ने 88.89 फीसदी के जंप के साथ 8.77 करोड़ का कलेक्शन किया और शनिवार तक यानी 24वें दिन तक फिल्म की कमाई 540.04 करोड़ रुपये हो गई थीं. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे रविवार यानी 25वें दिन की कमाई के कड़े आ गए हैं.सैतरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक स्त्री 2Ó ने रिलीज के चौथे रविवार यानी 25वें दिन 11.40 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ स्त्री 2 की 25 दिनों की कुल कमाई अब 551.44 करोड़ रुपये हो गई है.स्त्री 2 ने 25 दिनों में 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर शाहरुख खान की पठान (543.09 ) का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. इसी के साथ स्त्री 2 जवान (640.25) और एनिमल (553.87) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन चुकी है.
अब इस हॉरर कॉमेडी के निशाने पर रणबीर कपूर की एनिमल है. स्त्री 2 ने कमाल कर दिखाया है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने रिलीज के 25वें दिन पठान, जवान, केजीएफ सहित सभी फिल्मों को धोबी पछाड़ दे दी और इसी के साथ स्त्री 2Ó 25वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. स्त्री 2Ó ने इन मूवीज के 25वें दिन के कलेक्शन को धूल चटाई है.बता दें कि स्त्री 2 में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और ये दिनेश विजान के सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है.