केजीएफ 2 और हीरोपंती 2 के बीच हुआ टकरार, क्या बदल जाएगी रिलीज़ डेट
टॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में इसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने इसे...


टॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में इसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने इसे...
टॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में इसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने इसे 16 जुलाई 2021 को रिलीज करने का निर्णय लिया हैं। मगर बात कुछ ऐसी है कि कन्नड़ सुपरस्टार ने बॉलीवुड फिल्मों को कड़ी चुनौती दे डाली है। यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 की रिलीज के वक्त ही दरअसल, टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म हीरोपंती 2 भी रिलीज होनी थी। इसके बाद से ऐसा लगता है कि ऐसा करना फिल्म निर्माताओं के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है। ऐसे में संभव है कि हम आने वाले दिनों में टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म हीरोपंती 2 की रिलीज डेट में बदलाव देखें।
हीरोपंती 2 की शूटिंग का अभी तक पूरा न हो पाना भी है। जबकि यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 बनकर तैयार हो चुकी है और महज रिलीज के लिए सही वक्त की तलाश कर रही थी। कोविड-19 के चलते टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म हीरोपंती की शूटिंग में काफी देर हुई है। जिसकी वजह से इसका समय से पूरा हो पाना मुश्किल लग रहा है। उस पर अब केजीएफ 2 की धमक भी फिल्म की रिलीज में देरी कर सकती है। इस फिल्म को टाइगर श्रॉफ के गुरू और बागी सीरीज फिल्म के प्रोड्यूसर्स साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ही टाइगर श्रॉफ की एंट्री फिल्म हीरोपंती से फिल्मों की दुनिया में करवाई थी। अब ये एक्टर-प्रोड्यूसर की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए साथ आने वाली है।